माछरा स्वच्छ भारत मिशन दो दिन का प्रशिक्षण शुरू
माछरा द्वारा ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव पंचायत सहायक, खण्ड प्रेरक और सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0), ओडीफ प्लस मॉडल गांव और अन्य योजनाओ के बारे विस्तार से जानकारी दी।
मेरठ/ माछरा(संवाददाता विवेक त्यागी)। मेरठ/माछरा उपनिदेशक (पंचायत) महोदय के मार्गनिर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय फेज-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने हेतु जनपद मेरठ के विकास खंड माछरा के वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित odf प्लस मॉडल ग्रामो के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, खंड प्रेरक एवं सफाई कर्मियों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अजय कुमार, खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रवज्जलन कर किया गया। जिसमे अजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) माछरा द्वारा ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव पंचायत सहायक, खण्ड प्रेरक और सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0), ओडीफ प्लस मॉडल गांव और अन्य योजनाओ के बारे विस्तार से जानकारी दी। श्री चरणजीत, वरिष्ठ फैकल्टी/सह-प्रबंधक, डीपीआरसी, मेरठ द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य और ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और तकनीकी मास्टर ट्रेनर अभिषेक प्रकाश द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर तकनीकी जानकारी दी गई प्रशिक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) वरिष्ठ फैकल्टी, एवं अन्य विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।