माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सीनियर वर्ग के छात्रों के मध्य अंतर सदन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के चारों सदन से दो-दो छात्रों ने भाग लेकर अपने ज्ञान से श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। पक्ष – विपक्ष दोनों ने अपना तर्क देते हुए अपनी बात को बड़े ही मोहक ढंग से निर्धारित समय में प्रस्तुत किया। मंच का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष कुलदीप तोमर द्वारा किया गया यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के मध्य कराई गई । छात्रों के ज्ञान के स्तर को जाँचने के लिए निर्णायक मंडली में विद्यालय के प्रधानाचार्य , जूनियर समन्वयक शालू कौशिक, अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष नीलम भारद्वाज व आशुतोष पहलावत शामिल रहे । इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी हाउस से प्रणिता , गीताक्षी सरोहा ने ऑनलाइन शिक्षा पारंपरिक शिक्षा से बेहतर है पर वाद – विवाद प्रस्तुत किया, अल्बर्ट आइंस्टीन से विजय सिंह सृष्टि देशवाल ने बच्चों की गलतियों पर अभिभावक जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए पर वाद विवाद प्रस्तुत किया। कोलंबस सदन से जय सिंह व अपेक्षा मान ने आजादी के 75 वर्ष बाद भी आरक्षण व्यवस्था आवश्यक है पर मुद्दा उठाकर वाद विवाद किया और दा विंची सदन से विदुषी सिवाच व आदि जैन ने “एक राष्ट्र, एक मतदान कितना” सही कितना गलत? पर वाद विवाद किया ।
अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निशांत कुमार के बहुमूल्य शब्दों से किया गया जिसमें उन्होंने छात्रों का उत्साह और मनोबल बढ़ाते हुए वाद – विवाद के महत्व को समझाया और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक शालू कौशिक, पराग जैन, निर्णायक मंडली व मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर व समस्त शिक्षकों का पूर्णतः सहयोग रहा ।