मांसाहार को त्यागकर सभी लोग शाकाहारी बने : ज्ञेय सागर जी महाराज
दिव्य क्षेत्र धर्म स्थली श्री 1008 चिंतामणी पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर रिवर पार्क बागपत में परम पूज्य 108 सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेय सागर जी महामुनिराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
बागपत। दिव्य क्षेत्र धर्म स्थली श्री 1008 चिंतामणी पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर रिवर पार्क बागपत में परम पूज्य 108 सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेय सागर जी महामुनिराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
पूज्य गुरुदेव की आहार चर्चा सानंद सम्पन्न हुई, दोपहर तीन बजे पूज्य गुरुदेव की अमृत वाणी के माध्यम से स्याद्वाद कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए जैन मुनियों के बारे में बताया छात्र अपने जीवन में धर्म के माध्यम से अच्छे संस्कार कैसे प्राप्त करें उसके बारे में बताया। मांसाहार से होने वाले नुकसान व शाकाहार से होने वाले फायदों के बारे में बताया तथा शाकाहार अपनाने पर बल दिया इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र जैन, परम संरक्षक शिखरचन्द , कोषाध्यक्ष अनिल जैन, प्रदीप जैन, राजा जैन, राहुल जैन पंडित संदीप जैन व जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।