नेशनल ग्रेपलिंग रेशलिंग चैपयशिप 2023 क्रेडिट जूनियर सीनियर एण्ड वेंटेन्स महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिट रोहतक हरियाणा में दिनांक 29.09.2023 से 02.10.2023 तक चेपयशिप चली। जिसमें उ0प्र0 की तरफ से 28 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें 108 लडकीया और 20 लड़के थे। सभी खिलाडियों ने अपने कम्पीटिशन में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर उ०प्र० का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। जिसमें जिला मुजफ्फरनगर के 12 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पचेण्डा में युधिष्टर कुश्ती स्टेडियम पचेण्डा कला की पहलवान आरोही ने 64 किलो० भार वर्ग में कास्य पद प्राप्त 52 किलो० भार वर्ग व परी चौधरी ने 73 किलो० भार वर्ग में प्रीति ने 49 किलो० भार वर्ग में कास्य पद प्राप्त कर अपने गांव व जिला मुजफ्फरनगर का नाम आगे बढ़ाया। ग्रेपलिंग रेशलिंग के प्रदेश प्रभारी व एन0आई0एस0 कोच नरेन्द्र पंवार ने 77 किलो० भार वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त कर गांव वैली बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया। नरेन्द्र पंवार रोड़वेज में परिचालक पद पर मुजफ्फरनगर डिपो में तैनात है। उन्होने कई बार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगीता में मेडल लाकर परिवहन विभाग का नाम रोशन किया है। मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी ने आज दिनांक 03:10:2023 सभी खिलाडियों को आर्शीवाद देकर मनोबल बढ़ाया। ग्रेपलिंग रेशलिंग फेडरेशन के सेकेट्ररी श्री बिरजू शर्मा जी व चैयरमैन श्री दिनेश कपूर जी ने खिलाडियों को मंडल पहनाकर सम्मानित किया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close