महिलाओं को सशक्त बनाना बेहद जरूरी, बालिका शिक्षा पर भी ध्यान दें-मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। सरवट में मदीना चौक के पास एशिया पब्लिक स्कूल एवं सर्व सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ साथ राजधानी दिल्ली से भी गणमान्य मेहमान पहुंचे, जिनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी सर्व समाज संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने सेमिनार का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया।
एशिया पब्लिक स्कूल बझेडी रोड पर आज असरी तालीम के तक़ाज़े और मुसलमान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शालिनी अली राष्ट्रीय संयोजिका मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ
ट्रस्टी और संस्थापक पावर ट्रस्ट – दिल्ली, कलाम जन कल्याण समिति उत्तराखण्ड के अलावा मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी अध्यक्ष सर्व सामाजिक संस्था के साथ ही विशेष अतिथि अजीमुल हक़ डारेक्टर देवबंद डिग्री कॉलेज, देवबंद लॉ कॉलेज, डॉ नजमुल हसन ज़ैदी फिजियोथेरेपिस्ट, मोहम्मद गय्यूर जब्बार प्रबंधक, नईम अहमद प्रिंसिपल, सदफ नाज़ वाइस प्रिंसिपल, मानसी शर्मा, शाज़िया हयात संस्कृति प्रोग्राम सहित संयोजक फैजुर रेहमान प्रकोष्ठ)
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी ने भी अपने नेक विचार रखे। सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है, विशेषकर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि बचपन से बालिकाओं को सही मार्गदर्शन मिले और आगे चलकर अपना व परिवार का पालन पोषण सही तरीके से किया जा सके। शिक्षा से समृद्धि आएगी और उससे सभी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर फैजुर रहमान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।