महाराष्ट्र में अनिल देशमुख के बाद एक और नेता पर हमला, सिर में आई चोट, जांच में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर हमले के बाद एक और नेता पर हमला हो गया।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर हमले के बाद एक और नेता पर हमला हो गया। छत्रपति संभाजीनगर के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम को निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश सोनवणे की कार पर पत्थर फेंके गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढे़ 7 बजे की है। सोनवणे के सिर में मामूली चोट आई है। पुलिस उपायुक्त ने नितिन बागटे ने कहा कि वालुज थाना क्षेत्र लांजी गांव में अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंके। उन्हें तुरंत सहायता दी गई।
बता दें कि इससे पहले पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देखमुख की कार पर हमला हुआ था। पत्थरबाजी से उनके सिर में चोट आई। इसके बाद उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया। हमला किसने किया इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था। ऐसे में शाम 5 बजे प्रचार खत्म होने के बाद वे बेटे के साथ नागपुर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर जमकर पत्थर बरसाए।
देशमुख गाड़ी के पीछे की सीट पर बैठे थे, वहीं शीशा खुला हुआ था, ऐसे में एक पत्थर उनके सिर पर आकर लगा। जिससे खून बहने लगा। इससे दो दिन पहले जन सुराज्य पार्टी के नेता और करीवर विनधानसभा नेता से उम्मीदवार संताजी घोरपड़े पर भी जानलेवा हमला किया था। उनकी गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की गई थी। जिससे उनके हाथ और सिर में चोट आई। हमले के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी है।
महाराष्ट्र चुनाव 2024 में प्रचार के आखिरी दिन जबरदस्त तनाव देखने को मिला। शाम होते-होते पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए। इसके बाद एक निर्दलीय उम्मीदवार और जन सुराज्य पार्टी के नेता को भी निशाना बनाया गया।