महाराजा अग्रसेन समाजवाद के जनक- अभिमन्यु गुप्ता
महाराजा अग्रसेन जी की 5176 वी पावन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में महाराजा अग्रसेन जी का स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया
घरों में रोशनी करने एवं दीपक जलाने का आह्वान किया महाराजा अग्रसेन जी की 5176 वी पावन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में महाराजा अग्रसेन जी का स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया उनके चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय अभिमन्यु गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी का स्मरण करते हुए कहां की महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के प्रथम जनक थे आपने अपने राज्य में आने वाले प्रत्येक परिवार को ₹1 और एक ही देने का अनूठा एवं अनुपम कार्य प्रतिपादित कराया उनके राज में कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर शरण लेता तो उसको सम्मान स्वरूप प्रत्येक परिवार ₹1 और एक ईट भेट करता था जिससे उसका आवास बन जाता था एवं व्यापार के लिए पूंजी मिल जाती थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने कहा कि यज्ञ में सर्वप्रथम पशु बलि महाराजा अग्रसेन जी ने बंद कराई मैं सभी नगर वासियों को भगवान राम के वंशज , सूर्यवंशी एवं चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा जैसा कि इतिहास बताता है महाराजा अग्रसेन सूर्यवंशी व क्षत्रिय थे उन्हीं के अनुयाई आज अग्रवाल समाज के रूप में जाने जाते हैं । महाराजा अग्रसेन इतने प्रतापी राजा थे उन्होंने भगवान इंद्र को भी परास्त किया था और अनेकों राजा उनका लोहा मानते थे । सूर्यवंशी चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन जी ने युद्धों में होने वाली जनहानि से दुखी होकर और माता महालक्ष्मी जी की तपस्या करने के पश्चात अग्रोहा राज की स्थापना की, जिसमें उन्होंने शांति सद्भावना भाईचारे का संदेश दिया और राष्ट्र के उत्थान के लिए अग्रवाल समाज की स्थापना की ऐसे अनूठे समाजवाद की स्थापना करने वाले महाराजा अग्रसेन जी ने पूरे विश्व को समाजवाद का संदेश दिया । उसी समाजवाद को हम लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए और प्रत्येक गरीब परिवार की सहायता करनी चाहिए सभी लोग जानते हैं अग्रवाल वैश्य समाज धर्म कर्म बुद्धि धन आदि में बहुत शक्तिशाली है । हमेशा इस समाज ने राष्ट्र के उत्थान में काम किया है प्रांतीय मंत्री दीपक गोयल ने कहा अब समय आ गया है अग्रवाल समाज को राजनीति में अपनी भागीदारी भी बढ़ाये जो नग्न होती जा रही है । सूर्यवंशी चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए, गांधी के अहिंसा वादी आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए और डॉ राम मनोहर लोहिया जी के सर्व जाति आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए, शोषित मजलूम पिछड़ा दलित आदि को साथ लेते हुए, हमें नए भारत की स्थापना करनी है और एक नई दिशा देनी है । हम अपना भविष्य तय करेंगे हम किसी के गुलाम नहीं रहेंगे । इस देश को राजनीतिक रूप से हमने दिशा दी है आर्थिक रूप से तो मजबूत किया ही है अब समय आ गया है हम सब एक हो और आने वाले दिन में दिखा दे सर्व समाज को लेते हुए हमसे अच्छी साफ-सुथरी राजनीति करनी हैं और राष्ट्र को शक्तिशाली वैभवशाली बनाना है इस अवसर पर सुरेश जिंदल सतीश जिंदल. मनोज मित्तल. अतुल जिंदल. नरेश अग्रवाल. गगन गुप्ता. सुनील गोयल .बृजेश गोयल. आशीष गोयल. विभोर जिंदल. ब्रज भूषण गोयल. दिनेश गोयल. प्रमोद जैन. सचिन सिंघल. मनीष सिंघल आदि अनेक बंधुओं ने भाग लिया कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया