महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करें,जगदीश मित्तल, समाजवाद के प्रथम जनक महाराजा अग्रसेन, गोपाल गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इकाई अग्रवाल मंडी टटीरी जनपद बागपत की ओर से अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में भगवान महाराजा अग्रसेन जी की 5177 वी जन्म जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के महासचिव माननीय जगदीश मित्तल जी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय गोपाल गोयल जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल कर्दमपुरी पार्षद माननीय मुकेश बंसल जी द्वारादीप प्रज्वलित कर किया गया।
सभी ने महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जगदीश मित्तल जी ने कहा हमें सभी को महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों को अपने आचरण में व्यवहार में लाना चाहिए तभी जयंती मनाने का लाभ है आपने कहा सेवा का क्षेत्र बड़ा विशाल है इसमें छोटी-छोटी सेवाएं भी महत्व रखती है हमें अभावग्रस्त व्यक्तियों की शिक्षा और चिकित्सा में विशेष सहयोग करना चाहिए राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल जी ने बताया कि अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जी का विशाल मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है जो विश्व का अनूठा मंदिर होगा सभी को वर्ष में एक बार अग्रोहा की यात्रा अवश्य करनी चाहिए समाज के संपन्न लोगों को ट्रस्टी भी बनना चाहिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहां की महाराजा अग्रसेन जी सर्वप्रथम समाजवाद की स्थापना की अपने अपने राज्य में आने वाले प्रत्येक परिवार को ₹1 एक ईट सहयोग रुप में प्रदान करने की परंपरा प्रारंभ की समारोह में शामली बड़ोत, छपरौली, दोघट, अमीनगर सराय, फरुखनगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, खेकड़ा, लोनी, दिल्ली शाहदरा से आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं पटका पहनकर सम्मान करायागया इस अवसर पर शाहदरा के कर्दमपुरी से पार्षद मुकेश बंसल जी का मटका पहनाकर, माल्यार्पण कर, पगड़ी ओढा कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम मैं राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय प्रमोद मित्तल जी ने कहा कि अग्रवाल समाज सरकार को टैक्स कलेक्शन करके भरपूर सहयोग करता है लेकिन सरकार की सभी योजनाएं समाज की अपेक्षाएं पूरी नहीं करती नहीं राजनीति में भरपूर सम्मान दिया जाता आपने समाज से अपने बेटे बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर प्रशासनिक सेवाओं में भेजने का आह्वान किया इस अवसर पर अग्रवाल धाम कुंडली के संस्थापक माननीय राजेंद्र अग्रवाल जी ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन प्रमुख घटनाओं का स्मरण किया।
आपने बताया सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन जी ने सर्वप्रथम यज्ञ में बलि प्रथा बंद कराई कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक गोयल ने की कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष विनोद गोयल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया कार्यक्रम में अग्रविभूति स्मारक के ट्रस्टी प्रमोद सिंघल जी नेभी विचार व्यक्त किया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय महिला मंत्री डॉक्टर कमला अग्रवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला अध्यक्ष श्रीमती अलका गुप्ता, सारथी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती वंदना गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष गुप्ता, अग्रसेन धाम कुंडली की प्रबंधक श्रीमती जैन एवं श्रीमती अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंघल, बड़ोद के अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग, जय कुमार गोयल, सुनील मित्तल, नगर अध्यक्ष जिला महामंत्री प्रवीण गुप्ता, संजय गोयल, सचिन गुप्ता, छपरौली से नरेश प्रधान जी, राहुल गुप्ता, दोघट से विनोद गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, भाई जी राम भरोसे गुप्ता, गौ सेवा के लिए प्रसिद्ध हनुमान जी अमीनगर सराय से संजय गर्ग नगर अध्यक्ष राकेश बंसल अध्यक्ष व्यापारी संघ पवन मित्तल, पवन सिंघल, युवा नेता अमित बंसल, बागपत से नगर अध्यक्ष कपिल गुप्ता व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज गोयल राजीव गुप्ता विनोद गुप्ता, अतुल गुप्ता, विवेक गोयल, विशाल गुप्ता, अध्यक्ष ठाकुरद्वारा खेकड़ा से जेपी गुप्ता, एडवोकेट सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार मयूर गुप्ता, शिवचरण गुप्ता, अशोक गुप्ता, शामली फरुखनगर से हेमंत गोयल के नेतृत्व में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस अवसर पर नगर महामंत्री राजीव गोयल सभासद प्रानतीय उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता सतीश जिंदल अरुण मित्तल अतुल जिंदल मनोज मित्तल संदीप गोयल हलवाई गौरव जिंदल अंकित जिंदल विनोद सिंगल मयंक गोयल धीरज अग्रवाल विकास गुप्ता आशीषगोयल दिनेश गुप्ता अशोक अग्रवाल एडवोकेट राहुल देव अग्रवाल एडवोकेट योगेश गोयल प्रमोद जैन अजय जैन संदीप जैन योगेश जैन सहित अग्रवाल बंधुओ ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।