राज्य
Trending

महामहिम राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय स्तर पर किया आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ  

सहारनपुर। आज महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया एवं पूरे भारत के सभी प्रदेशों की राजधानी के राजभवनों व सभी जिलों के सभी प्रशासनिक उच्चधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लाईव प्रसारण द्वारा सम्बोधित किया।

जनपद सहारनपुर में भी एएनएमटीसी सेंटर में मेयर डाॅ. अजय सिंह, जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी, एसबीडी चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा रतन पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा, डा. धर्मवीर, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, एनएचएम के डीपीएम खालिद, बृजेश, टीबी डीपीसी मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर आयुष्मान के कुछ पात्रों को आयुष्मान कार्ड, टीबी के मरीजों को पोषण किट एवं एचटीसी वेलफेयर सोसाइटी तथा आह्वान संस्था को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में सहयोग करने हेतू प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

इस अवसर पर वक्ताआंे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से घर-घर जाकर रुके हुए पात्र परिवारांे के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायेंगे, लोगों में टीबी, एनसीडी, संचारी रोगों से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के रमेश कुमार एवं एमपी सिंह चावला ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?