बागपत
Trending

महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानीयो की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बड़ौत। मंगलवार को नगर में आखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन के बैनर तले सन 1857 में जारी हुए स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में संघर्ष करने वाले जाट समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी राजा नाहर सिंह और सर छोटूराम जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पश्चिम प्रदेश महासचिव अजय निर्वाल के प्रतिष्ठान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाट समाज के वरिष्ठ नेता अजय निरवाल ने कहा की जनपद बागपत देश प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों महान क्रांतिकारी आंदोलनकारियों किसान एकता के नाम से भी जाना जाता है यहां के किसान हमेशा से क्रांतिकारी रहे हैं किसान नेता अजय निरवाल नाम महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्यतिथि पर नमन किया।

जिसमे पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रकम सिंह सोलंकी ने बताया कि एक हरियाणा के फरीदाबाद में सन 1821 में एक किसान परिवार में जन्म लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी राजा नाहर सिंह ने 1857 की क्रांति में जब सभी देशवासियों ने अंग्रेजो को देश से निकाल फेकने के लिए शुरुआत की तो सबसे पहले संघर्ष करने वाले योद्धा राजा नाहर सिंह जी ही थे, और उनके बाद इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में दीनबंधु सर छोटूराम जी ने भी अंग्रेजो से लोहा मनवाया। छोटू राम का जन्म राम रिछपाल के रूप में सन 1881 में पंजाब प्रांत के रोहतक जिले के गढ़ी सांपला गाँव में एक पंजाबी जाट परिवार में हुआ था। उन्होंने भारत देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमे अपने आप पर गौरवान्वित महसूस होता है, जब हमे अपने बुजुर्गो से ऐसे वीर योद्धाओं की गाथा सुनाई जाती है।

कार्यक्रम में बाबूराम लुहारी, अरविन्द तोमर, यशपाल शास्त्री, उदयवीर दांगी, अमित तोमर, बिल्लू तोमर, जयप्रकाश जौनमना, अजय मलिक, विनोद मलिक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?