मेरठ
Trending
महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर नगरीय निकायों द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह एवं महर्षि वाल्मीकि जी की जयन्ती को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने हेतु आदेशित किया गया
मवाना, मेरठ। पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक द्वारा पालिका सभासदों व कर्मचारियों के साथ नगर के मिल रोड स्थित वाल्मीकि मन्दिर में रामायण व सुन्दर पाठ का आयोजन कराया गया। जिसमें पूर्व विधायक/मंत्री प्रभुदयाल द्वारा पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ गणमान्य व्यक्तियों व पालिका कर्मचारियों के साथ रामायण व सुन्दर पाठ के साथ-साथ मन्दिर में हवन कराया गया। जिसमें पालिका के सफाई मित्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उक्त रामायण व सुन्दर पाठ 8 घंटे तक निरन्तर कराया गया।
कार्यक्रम के साथ-साथ पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक व पूर्व विधायक/मंत्री प्रभुदयाल द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समरोह के अन्तर्गत पालिका के सफाई मित्रों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पालिका द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवाना में पालिका के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प लगाया गया जिसमें महिला/पुरूष सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक के साथ पूर्व विधायक/मंत्री प्रभुदयाल , सभासद मुकेश रानी, विशाल कुमार, अवर अभियन्ता, मूलचन्द, राजस्व निरीक्षण मोहित कुमार, पालिका लिपिक लाखन सिंह, उमेश कुमार, सफाई नायक राकेश, सुजीत कुमार, पालिका कर्मचारी संजय, सन्दीप, कुनाल, दीपक, प्रवीन सैन, देवेन्द्र, व पालिका के सफाई मित्र आदि उपस्थित रहे।