महन्त राजूदास की सुरक्षा बहाल करे सरकार – हिन्दू महासभा
हनुमान गढ़ी के महन्त राजू दास की सुरक्षा वापस लिये जाने के मामले में अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्वनाथ को पत्र भेजकर उनकी सुरक्षा बहाल किये जाने की मांग की है।
लखनऊ(रजत शर्मा)। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने गृहमंत्री शाह ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र
अयोध्या। हनुमान गढ़ी के महन्त राजू दास की सुरक्षा वापस लिये जाने के मामले में अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्वनाथ को पत्र भेजकर उनकी सुरक्षा बहाल किये जाने की मांग की है। पत्र भेजने से पहले आज हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने महन्त राजूदास के साथ टेलीफोनिक वार्ता की। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजे गये पत्र में साफ कहा गया है कि प्रदेश में एक संत की सरकार में संतों के अपमान किया जा रहा है, जिसे हिन्दू महासभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, इसलिये तत्काल प्रभाव से महन्त राजूदास की सुरक्षा वापस की जाये अन्यथा हिन्दू महासभा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी। त्रिवेदी ने कहा कि समीक्षा बैठक में महन्त राजूदास और जिलाधिकारी के बीच कहासुनी के बाद सुरक्षा वापस लिये जाने का मामला सामने आने के बाद भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महन्त राजूदास की मुलाकात के बाद भाजपा नेतृत्व भले ही डैमेज कंट्रोल की बात कर रहा है, लेकिन सुरक्षा वापसी से संत समाज गुस्से में है, यदि प्रदेश सरकार संत समाज का सम्मान करना चाहती है तो महन्त राजूदास की सुरक्षा को तत्काल वापस दे। त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार के बाद भाजपा की समीक्षा बैठक में आखिरकार जिलाधिकारी क्या करने गये थे, जिसका स्पश्टीकरण प्रदेश सरकार को सामने रखना चाहिये। त्रिवेदी ने बताया कि हिन्दू महासभा राज्य के सभी साधू-संतों के मान सम्मान को बनाये रखने के लिये सदैव तत्पर रहेगी और भविष्य में उनके मान-सम्मान और सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा खिलवाड़ किया गया तो उसके खिलाफ पार्टी सड़कों पर उतरने के लिये तैयार रहेगी।