महंगाई के जमाने में पेट्रोल पंपों पर अलग से लग रहा चूना, एसटीएफ का नया खुलासा-पूरे वेस्ट यूपी में तेल का खेल
मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में इसी तरह मदर बोर्ड बदलकर और चिप लगाकर तेल का खेल किया जा रहा है। इसमें तेल कंपनियों के कर्मचारियों की भूमिका बताई गई है। एसटीएफ ने यह रिपोर्ट तैयार की है।
महंगाई के जमाने में पेट्रोल पंप वाले रोज अलग से चूना लगा रहे हैं। एसटीएफ ने तमाम इनपुट के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट को शासन और एसटीएफ हेड ऑफिस भेजी है। इसमें बताया है कि मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में इसी तरह मदर बोर्ड बदलकर और चिप लगाकर तेल का खेल किया जा रहा है। इसमें तेल कंपनियों के कर्मचारियों की भूमिका बताई गई है।
एसटीएफ ने रिपोर्ट में तमाम तकनीकी खामियों और घालमेल का जिक्र किया है। बताया है कि तेल डालने वाली मशीन में पेट्रोल पंप मालिक और तेल कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से खुद का मदर बोर्ड लगाकर बाईपास तैयार करते थे। इसी की मदद से मिलावटी तेल बेचा जाता है।
अतिरिक्त तेल को छिपाने के लिए ऑटोमेशन सिस्टम अलग से लगाया गया ताकि रिकार्ड में हेरफेर न दिखे। यह भी बताया गया कि ज्यादातर छेड़छाड़ नयारा/एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप पर हुई हैं। यहां अभी तक की छापेमारी में चिप और मदर बोर्ड समेत ऑटोमेशन मशीनें मिली हैं। सीसीटीवी बंद मिले हैं और जो तेल बरामद हुआ है, वह मिलावटी है। पूरे खेल में साल्वेंट बनाने वाले गिरोह की भूमिका भी है।
यह भी बताया कि कंपनी के सेल्स मैनेजर की प्राथमिक जिम्मेदारी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर और आसपास के कई जिलों में गिरोह सक्रिय हैं और तेल का खेल किया जा रहा है।