बालैनी। मविकला गांव के मेन रास्ते पर जलभराव व कीचड़ से ग्रामीण परेशान है। स्कूल जाने में भी बच्चो को काफी दिक्कत आ रही है ग्रामीणों ने जल्द रास्ते को ठीक करने की बात कही है। छेत्र के मविकला गांव में मेन रास्ते पर जलभराव के कारण संक्रमण फैलने का डर बना हुवा है ग्रामीण कालू राजीव अभिषेक सुखबीर राजबीर का कहना है की बार बार इस रास्ते की शिकायत प्रधान से लेकर आलाधिकारियों की की गई है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीण राजीव का कहना है की रास्ते को लेकर काफी दिक्कत हो रही है जलभराव व कीचड़ के कारण निकलने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पिंकू शर्मा का कहना है की रास्ते के कारण बच्चो को स्कूल जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जलभराव के कारण बच्चो को दो किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है।
ग्रामीण बिनोद कुमार का कहना है की रास्ता खराब होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है कई बार बारिश के पानी में घरों में साप घुस आए है।ग्रामीणों ने कहा है की जल्द रास्ता ठीक नही हुवा तो बागपत डी एम से शिकायत की जाएगी।ग्राम प्रधान चिंता देवी का कहना है की रास्ते को कार्य योजना में लिया हुवा है बजट आते ही रास्ते को बना दिया जाएगा।