मेरठ
मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह के द्वारा गंगा नहर की पटरी पर चलने वाले फूलों को सेनीटाइज कराया गया
मवाना थाना पुलिस के द्वारा बोलो को सेनीटाइज कराया गया वहीं सात रस्ता का भी बताया गया कि रास्ते में कुछ भी चीज खाएं तो पहले हाथ धोएं हाथ धोने के बाद भी कुछ चीज का सेवन करें
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। मवाना थाना पुलिस के द्वारा बोलो को सेनीटाइज कराया गया वहीं सात रस्ता का भी बताया गया कि रास्ते में कुछ भी चीज खाएं तो पहले हाथ धोएं हाथ धोने के बाद भी कुछ चीज का सेवन करें क्योंकि हमारे हाथ पर जो कीटाणु लगते हैं उनको साफ करके ही भोजन जलपान करें जिससे पेट के अंदर कीटाणु ने जा सके वही फूलों को पानी की बोतल, खीर, जूस आदि पिलाया गया, थाना प्रभारी सुभाष सिंह, अर्जुन खरी, संदीप खारी, राजवीर सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहा,
वही बहसुमा थाना प्रभारी संतोष सिंह के द्वारा वह बहसुमा सर्कल में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गस्त की गई साथ में ड्राइवर हमारा सहित बराबर अगस्त की जा रही है शासन प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन को बराबर फॉलो किया जा रहा है।