मवाना मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह थाना मवाना जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.09.2023 को समय 01.15 AM बजे 3 नफर अभियुक्त गण 1. अंकित कश्यप पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ 2. कोमल उर्फ आदर्श पुत्र अनिल मित्तल नि() ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ 3. विकास पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ को मुखबिर की सूचना पर किला मवाना परीक्षितगढ़ रोड़ पर स्थित ततीना मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण । अंकित कश्यप पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ 2. कोमल उर्फ आदर्श पुत्र अनिल मित्तल नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ 3 विकास पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ थाना हाजा के मु0अ0सं0 213/2023 धारा 392 भादवि0 में वांछित थे। अभियुक्त गण उपरोक्त से अलग अलग एक एक अदद तमन्चा 315 बोर व पांच जिन्दा कारतूस बरामद हुये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 405/2023 406/2023 407/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधि() पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण उपरोक्त को सम्बन्धित मा) न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है | अभियुक्त गण की गिरफ्तारी से जनपद व थाना क्षेत्र में चोरी व लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी जिससे थाना क्षेत्र की जनता ने मवाना पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
-
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1. अंकित कश्यप पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ 2. कोमल उर्फ आदर्श पुत्र अनिल मित्तल नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ 3. विकास पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ
घटना का विवरण:- -
थाना मवाना पर दिनाँक 19.05.2023 को मुकदमा वादी श्री नन्दन सिंह मेहता So श्री पदम सिंह मेहता निवासी म0 स0 A-11, ईशापुरम नियर सदभावना इन्कलेव, गंगानगर मेरठ जो India 1 ATM मे रुपये डालने का काम करता है जिसकी फ्रेन्चाईजी कावेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र स्व0 श्री पदमाकर मिश्रा नि0 ए 83 गंगासागर कालोनी थाना गंगानगर मेरठ के नाम से है जिसके पास इंडिया वन को 08 एटीएम में पैसा डालने का काम करता है जिसके नौकर मुकदमा वादी श्री नन्दन मेहता दिनाँक 19.05.2023 को इंडिया वन एटीएम में पैसा डालने के उद्देश्य से 15 लाख रुपये अपनी मो0सा0 सं0 UP15 CU 4109 से लेकर India 1 के ATM मवाना आया जिसे चैक करके बहसमा India 1 के ATM पर गया वहाँ से फलावदा जा रहा था तभी मेरठ पौड़ी हाइवे पर ग्राम तिगरी के पास बने फ्लाईओवर के नीचे पीछे से ओवरटेक करके समय करीब 15.45 बजे दोपहर दो लड़के सुपर स्प्लेन्डर मोटर साईकिल से आये और तमन्चा दिखा कर रोक कर रुपयों से भरा पिटटू बैग जबरदस्ती लूट कर ले गये जिनकी पहचान अंकित कश्यप पुत्र अमर सिंह 2. कोमल उर्फ आदर्श पुत्र अनिल मित्तल निवासी गण ग्राम खजूरी थाना परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ के रूप में हुयी। इस घटना को कारित कराने में विकास पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम खजूरी थाना परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ ने सहयोग दिया क्योंकि विकास करीब एक साल पहले काव्या एन्टरप्राईजेज के इन्डिया वन के एटीएम में मैन्टेनेन्स के पद पर कार्यरत था और विकास को सभी एटीएम में कब कितने पैसे डाले जाते हैं इसकी पूरी जानकारी थी और विकास पर गांव के ही हेमेन्त उर्फ हेमू के ल 70000 रुपये उधार थे जिसे अंकित ने मध्यस्थता कराकर दिलाये थे जिसका तगादा हेमेन्त उ अंकित के माध्यम से विकास पर करता था। विकास उधार के रुपये न दे पाने के कारण एक य बनाकर नन्दन मेहता को एटीएम में रुपये डालने के समय लूटने लूटने की योजना बनाकर अंकित कर व कोमल उपरोक्त को शामिल कर लिया क्योंकि विकास को यह पूरी जानकारी थी कि नन्दन मेहता
प्रतिदिन लगभग 15 लाख रुपये लेकर इण्डिय यन के एटीएम में मीटर साईकिल से अकेला जाता है जिसे
आसानी से लूटा जा सकता है।