शामली। रविवार को जिलेभर में मदर्स डे बडी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने माता पिता को उपहार भेट कर आर्शीवाद लिया। वही स्कूलों व कोचिंग सैंटरों पर भी मदर्स डे पर माताओं के सम्मान में अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिल्वर बैल्स स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर पूल पार्टी आयोजित की गई।
रविवार को शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल ने मदर्स डे के अवसर पर माताओं के सम्मान में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे अभिभावक के तौर पर मातृ शक्तियों को आमंत्रित किया गया। माताओं ने पूल पार्टी करते हुए पूल में खूब मौज मस्ती की तथा पूल में खूब धूम मचाई। सभी छात्राओं ने भी अपनी माताओं के साथ पूल का आनंद उठाया। इस स्वर्णिम मातृ दिवस का शुभारंभ सभी छात्राओं व मातृ शक्तियों के आगमन से हुआ। उसके बाद सभी मम्मियों को मास्क प्रदान करने के साथ उन पलों को कैमरे में कैद कर उनको मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। पूल पार्टी के दौरान माताओं ने अनेक गेम्स खेले जैसे डांस करना, गीत गाना, आँख-मिचोली खेलना, रेम्प वॉक करना, कविता सुनाना आदि के साथ-साथ अपने विचार भी व्यक्त किये। माताओं के प्रति बच्चो का असीम प्रेम देखते ही झलक रहा था।सभी बच्चो ने अपनी माताओं को उपहार स्वरुप चॉकलेट, ग्रीटिंग्स, पुष्प, आदि उपहार भेट किये। इसके आलावा बच्चो ने भी अपनी मम्मियों के लिए डांस कर अपने प्रेम को व्यक्त किया। साथ ही प्रत्येक क्रीडाओ में अपनी माता का साथ भी दिया। कभी डांस में, कभी रेम्प वॉक पर, कभी पूल में, कभी आँख मिचोली में। इतना ही नहीं बच्चो ने अपनी कविता व भाषणों के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को भी प्रकट किया। इसके बाद प्रत्येक क्रीड़ाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मातृ शक्तियों को उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. एके गोयल, कोर्डिनेटर विकास कपूर मौजूद रहे।