शामली
Trending
मतदाता हैं लोकतंत्र का भाग्यविधाता, सशक्त लोकतंत्र के लिए लें संकल्पः डी.एम.
स्वीप कार्यक्रम का आगाज, डीएम ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ
शामली। लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ डीएम रविन्द्र सिंह ने भैंसवाल रोड़ पर श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के सभागार में फीता काटकर किया। डीएम ने छात्र- छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई ओर आह्वान किया समस्त मतदाता, युवा और भविष्य के मतदाता अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। अधिक से अधिक नए मतदाता जुडें और मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र की स्थापना करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया की मतदाता पुनरीक्षण लगातार चलेगा। विशेष तिथियों को विशेष अभियान चलाए जाएंगे। बूथों पर बी.एल.ओ. द्वारा नए मतदाताओं के पंजीकरण की सुविधा रहेगी। इस अवसर पर जनपद शामली के स्वीप कोर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा ने विस्तार ने भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता के पायलट प्रोजेक्ट स्वीप पर जानकारी देते हुए बताया कि 2011 से संचालित स्वीप कार्यक्रम तीन उद्देश्यों को लेकर संचालित होता है। अधिकतम मतदान, नैतिक मतदान और सूचित मतदान। फॉर्म 06 भरकर नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। यह मतदाता पंजीकरण ऑनलाइन भी वोटर पोर्टल पर किया जा सकता है। फॉर्म 06 करू प्रवासी भारतीय मतदाता के लिए,फॉर्म- 07 में आपत्ति, तथा फॉर्म 08 में पता परिवर्तन या त्रुटि संशोधन के साथ दिव्यांग मतदाता चिन्हीकरण करवा सकते हैं। स्वीप के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जनार्दन सिंह शाक्य ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए समस्त शिक्षण संस्थान अपने यहां इलेक्टोरेटल लिटरेसी क्लब अर्थात ई.एल.सी. सक्रिय कर इस महाभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। श्री सत्यनारण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समस्त कॉलेज स्टाफ छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजन में जिला निर्वाचन कार्यालय से सी राकेश कुमार प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी, राजन, अलाउद्दीन,अंशुल आदि का विशेष सहयोग रहा।