सहारनपुर

मण्डलायुक्त का आदेश शराब क्रय करने वाले ग्राहकों को मिलेगी भुगतान पर्ची, जिससे ओवर रेटिंग पर लगेगा अंकुश

जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली में ओवर रेटिंग की शिकायतें सही पायी गयी।

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डा० हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा शराब बिक्री में ओवर रेटिंग की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मण्डल के सभी जनपदों में उप जिलाधिकारियों के माध्यम से शराब की दुकानों की जाँच करायी गयी। जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली में ओवर रेटिंग की शिकायतें सही पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा शासन एवं आबकारी आयुक्त को पत्र भेजकर कार्यवाही हेतु लिख दिया गया है। साथ ही ओवर रेटिंग रोकने हेतु कुछ प्रस्ताव भी मण्डलायुक्त द्वारा शासन को भेजे गये है जिन पर शासन द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी है। अब मण्डलायुक्त के प्रस्ताव अनुसार शराब क्रय करने वाले ग्राहकों को निकट भविष्य में खरीदारी के समय पी०ओ०एस० मशीन से स्कैनिंग के बाद बिल / भुगतान पर्ची भी प्राप्त होगी जिससे ओवर रेटिंग पर अंकुश लग सकेगा। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को ओवर रेटिंग के सम्बन्ध में अथवा कोई अन्य शिकायत करनी है तो वह आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है जिसकी मॉनिटरिंग सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?