राज्य
Trending
मकान की छत गिरने से महिला की मौत, पुत्री घायल
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुत्री अस्पताल में भर्ती
शामली। ऊन क्षेत्र के गांव पांथुपुरा में बरसात के चलते एक मकान की छत गिरने से एक विधवा महिला की दु:खद मौत हो गयी जबकि उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे में दबी मां-बेटी को बाहर निकाला तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि गंभीर घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसडीएम ऊन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार ऊन क्षेत्र के गांव पांथुपुरा निवासी 48 वर्षीया शिक्षा पत्नी स्व. महक सिंह बीती रात अपनी पुत्री रूपा के साथ मकान में सोयी हुई थी। बताया जाता है कि शिक्षा का मकान काफी पुराना है। देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार की सुबह मकान की छत अचानक भरभराकर गिर पडी जिससे कमरे मे सोयी शिक्षा व रूपा मलबे में दब गयी।
इसी दौरान पडौस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा मलबे में दबी मां-बेटी को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक शिक्षा की मौत हो चुकी थी जबकि रूपा की हालत गंभीर थी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल रूपा को आनन फानन में उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया तथा शिक्षा के शव को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद एसडीएम ऊन विजय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे तथा परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्हें आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला की मौत से परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है, मृतका के आवास पर ग्रामीणों की भीड लगी हुई है जो परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।