भोपा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा बुधवार को आयुष्मान भव: योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। भोपा सी एच सी पर शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर पर दिखाया गया।
भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ प्रान्तीय,जनपद व ब्लॉक् स्तर पर आगामी 17 सितम्बर को विधिवत कार्यक्रम आरम्भ होगा।प्रत्येक शनिवार को गाँव मे स्थित हैल्थ एन्ड वैलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति की जाँच कर उसका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा दूसरे दिन रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक केन्द्र पर मरीजो को भेजकर उपचार कराया जायेगा।रविवार को आयोजित स्वास्थ्य केम्प में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजो का उपचार करेंगे।इस दौरान आयुष्मान मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे व बन चुके आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा तथा अंगदान की शपथ दिलाई जायेगी।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतनाम बनजारा व प्रधान प्रतिनिधि तरुण धीमन ने कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर है।आयुष्मान योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है।इस अवसर पर मुख्य रुप से कार्यक्रम प्रबन्धक रणजीत सिंह,डॉ.अनिल कुमार,विजय शर्मा,राजेन्द्र,माँगेराम, मौ.आफाक आदि उपस्थित रहे।
मोरना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी हरिगोपाल माहेश्वरी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर यतेन्द्र,नरेन्द्र, डॉली, सुलेखादास,प्रशान्त राठी आदि उपस्थित रहे।