बहसूमा। भैयादूज के मद्देनजर बहसूमा पुलिस प्रशासन बस स्टैंड, बाजार, चौराहों सहित विभिन्न जगह पर सतर्क रहा। पुलिसकर्मियों ने वाहनों की तलाशी भी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भैयादूज पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस को अति व्यस्तता जगहों पर तैनात किया गया है और लगातार पैदल गस्त किया जा रहा है उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील कर कहा कि अगर किसी संदिग्ध की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी को भी क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बाजारों में खरीदारी करते समय ग्राहक को क्या सावधानी चाहिए लगातार जागरूक किया गया। बस स्टैंड, मुख्य बाजार व चौराहों पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व रामराज चौकी प्रभारी शीशपाल सिंह की टीम ने अभियान चलाकर संदिग्ध घूम रहे लोगों व वाहनों की तलाशी ली। पुलिस प्रशासन के सतर्क रहने से जाम की स्थिति भी नहीं बनी।
भैया दूज का पर्व सकुशल संपन्न हुआ। क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक शुभम गुप्ता, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक कपिल देव सिंह,उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह, कॉन्स्टेबल अजय कुमार चाहर,लाखन सिंह, कुलदीप चौधरी आदि पुलिसकर्मी साथ रहे।