पुरकाजी। नगर सहित क्षेत्र भर में गोवर्धन पूजा का त्यौहार भारी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर श्रद्धापूर्वक गोवर्धन पूजन किया गया तथा अंकूट का भोग लगाया गया तथा इस अवसर पर गौ माता पूजन भी की गई है।
कार्तिक प्रतिपदा प्रथम शुक्ल एवं द्वितीय शुक्ल सोमवार और मंगलवार दोनों दिवस गोवर्धन पूजा का त्यौहार भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को श्री बालाजी धाम मंदिर समिति संस्थापक पंडित घनश्याम दास शर्मा गुरु जी के पावन सानिध्य और आशीर्वाद से श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति द्वारा भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर परागण में गोवर्धन की भव्य आकृति बनाकर भारी श्रद्धा के साथ गोवर्धन पूजन किया गया तथा अंकूट का भोग लगाकर अंकूट एवं कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण कर धर्म एवं पुण्य लाभ कमाया है।
इस दौरान धार्मिक कार्य में मोनू शर्मा अंकुश शर्मा पराग शर्मा विपुल गोयल आकाश शर्मा पंकज गुप्ता आदि मंदिर सेवा समिति सेवादारों का भारी सहयोग रहा है इसके अलावा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में भी गोवर्धन पूजा का त्यौहार भारी उत्साह और धूमधाम से मनाया गया है। हालांकि कुछ स्थानों पर गोवर्धन पूजा का त्यौहार कल सोमवार को को भी बनाए जाने के समाचार मिले हैं।