भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार ने संस्कृति माह की श्रृंखला में ” षष्टम् पुष्प” के रूप में वृहत पौधरोपण का आयोजन किया गया
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार ने संस्कृति माह की श्रृंखला में ” षष्टम् पुष्प” के रूप में वृहत पौधरोपण का आयोजन आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया l जिसमें शाखा एवं विद्यालय के बच्चों एवं सदस्यों ने सम्मिलित होकर प्रकृति संतुलन में सहायक एवं पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण पौधों को रोपित कर, इस विशेष कार्य में अपना अंश प्रदान कर धरती माता पर पुनः हरियाली का संचार करने में सहयोग किया l
हरियाली से धरती माता का श्रृंगार मुहिम में सभी पौध विद्यालय के ईको क्लब के छात्रों द्वारा स्वयं विकसित की गई, और उन्हीं 40 पौधों को आज रोपित किया गया जो आज के वृहत पौधरोपण की मुख्य विशेषता रही l मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेरणा मित्तल (प्रधानाचार्या) श्री राम कॉलेज ऑफ ग्रुप्स- मुजफ्फरनगर ने अपने संबोधन में बताया की हमें पौधरोपण के साथ उनका पूर्ण संरक्षण एवं देखभाल करनी है तभी हम प्रदूषण रहित वातावरण प्राप्त कर सकते है l इस अवसर पर सीए पवन कुमार गोयल एवं श्री लक्ष्मीकांत मित्तल-विकास रत्न
(प्रांतीय दायित्वधारी) का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ l
आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने “संकल्प” परिवार के सभी उपस्थित सदस्यों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं प्रतीक स्वरूप विभिन्न प्रकार की पौध एवं विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया। पौधरोपण कार्यक्रम में सुभाष चंद गुप्ता, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, सीए अश्वनी कुमार वर्मा, अवनीश गोयल, रामनिवास सिंघल, अरुण राजवंशी, गुंजन गुप्ता एवं श्रीमती सारिका गुप्ता का सहयोग रहा l “परिवर्तन की साक्षी समिति” के अरविंद शर्मा-अध्यक्ष, संदीप शर्मा-सचिव, रुचिर गौड-संगठन मंत्री भी उपस्थित रहे l इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी के जलपान की व्यवस्था की गई l पौधों की देखभाल के सुनहरे एवं निश्चित संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l