भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार द्वारा संस्कृति सप्ताह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया
ध्वजारोहण माननीय मुख्य अतिथि ज्ञान चंद सिंघल के कर कमलों से संपन्न हुआ। ज्ञान चंद संगल ने अपने उदबोधन में कहा कि सामाजिक संगठनों को समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए इनसे भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के बीज सहजता से रोपित किए जा सकते है।
भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार द्वारा भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर नई मंडी में परिषद के पांच मूलमंत्रो संपर्क- सहयोग- संस्कार- सेवा और समर्पण को आत्मसात करते हुए शंख ध्वनि की गूंज के साथ राष्ट्र की आन- बान-शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज एवं भारतीय संस्कृति का प्रतीक भगवा ध्वज का आरोहण करते हुए संस्कृति सप्ताह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
ध्वजारोहण माननीय मुख्य अतिथि ज्ञान चंद सिंघल के कर कमलों से संपन्न हुआ। ज्ञान चंद संगल ने अपने उदबोधन में कहा कि सामाजिक संगठनों को समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए इनसे भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के बीज सहजता से रोपित किए जा सकते है। साथ ही प्रांतीय महासचिव डॉo आर के सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए हमें अपने आप को राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पित करना होगा तभी हम सुख समृद्धि वैभव को प्राप्त करते हुए विश्व में भारत का परचम लहराने में सफल हो सकेंगे l
कार्यक्रम में भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत वंदे मातरम का गायन अनोखे अंदाज में किया l
बालिकाओं ने बैंड पर देश भक्ति गीतों की उत्कृष्ट धुन प्रस्तुत की l
बालिकाओं ने भारत माता, झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई एवं नेताजी छत्रपति शिवाजी के रूप में अति मनमोहक प्रस्तुतियां दी l
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिशुकांत गर्ग द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से किया गया l
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को भारत विकास परिषद की ओर से पुरस्कृत भी किया गया l
इस अवसर पर अतिन संगल, सुभाष चंद गुप्ता, जगदीश पालीवाल, संदीप माहेश्वरी, राम निवास सिंघल, अनुज महेश्वरी , अरुण राजवंशी, अवनीश गोयल, प्रणय मित्तल, डॉ अजय गर्ग,सीए अश्वनी वर्मा, श्रीमती गीता तायल,श्रीमती रागिनी गर्ग सीए अश्वनी वर्मा-सचिव आदि का विशेष सहयोग रहा l
इस अवसर परविद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती रितु गोयल विद्यालय की शारीरिक विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा सिंह एवं श्रीमती शशि प्रभा वंदना विभाग प्रमुख श्रीमती नीलम अरोरा जी श्रीमती लक्ष्मी महेश्वरी जी श्रीमती पारुल महेश्वरी जी श्रीमती मीना जैन जी श्रीमती सुकर्मा शर्मा श्रीमती उर्मिला पुंडीर जी घोष विभाग प्रमुख श्रीमान राजेंद्र त्यागी जी मीडिया विभाग प्रमुख विनीत त्यागी जी और समस्त आचार्य और आचार्या उपस्थित रहे।
आज दिनांक 26 अगस्त दिन शुक्रवार प्रातः 8 बजे भारत विकास परिषद “संकल्प” परिवार द्वारा भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर नई मंडी में परिषद के पांच मूलमंत्रो संपर्क- सहयोग- संस्कार- सेवा और समर्पण को आत्मसात करते हुए शंख ध्वनि की गूंज के साथ राष्ट्र की आन- बान-शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज एवं भारतीय संस्कृति का प्रतीक भगवा ध्वज का आरोहण करते हुए संस्कृति सप्ताह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
ध्वजारोहण माननीय मुख्य अतिथि ज्ञान चंद सिंघल के कर कमलों से संपन्न हुआ। ज्ञान चंद संगल ने अपने उदबोधन में कहा कि सामाजिक संगठनों को समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए इनसे भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के बीज सहजता से रोपित किए जा सकते है। साथ ही प्रांतीय महासचिव डॉo आर के सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए हमें अपने आप को राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पित करना होगा तभी हम सुख समृद्धि वैभव को प्राप्त करते हुए विश्व में भारत का परचम लहराने में सफल हो सकेंगे l
कार्यक्रम में भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत वंदे मातरम का गायन अनोखे अंदाज में किया l
बालिकाओं ने बैंड पर देश भक्ति गीतों की उत्कृष्ट धुन प्रस्तुत की l
बालिकाओं ने भारत माता, झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई एवं नेताजी छत्रपति शिवाजी के रूप में अति मनमोहक प्रस्तुतियां दी l
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिशुकांत गर्ग द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से किया गया l
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को भारत विकास परिषद की ओर से पुरस्कृत भी किया गया l
इस अवसर पर अतिन संगल, सुभाष चंद गुप्ता, जगदीश पालीवाल, संदीप माहेश्वरी, राम निवास सिंघल, अनुज महेश्वरी , अरुण राजवंशी, अवनीश गोयल, प्रणय मित्तल, डॉ अजय गर्ग,सीए अश्वनी वर्मा, श्रीमती गीता तायल,श्रीमती रागिनी गर्ग सीए अश्वनी वर्मा-सचिव आदि का विशेष सहयोग रहा l
इस अवसर परविद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती रितु गोयल विद्यालय की शारीरिक विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा सिंह एवं श्रीमती शशि प्रभा वंदना विभाग प्रमुख श्रीमती नीलम अरोरा जी श्रीमती लक्ष्मी महेश्वरी जी श्रीमती पारुल महेश्वरी जी श्रीमती मीना जैन जी श्रीमती सुकर्मा शर्मा श्रीमती उर्मिला पुंडीर जी घोष विभाग प्रमुख श्रीमान राजेंद्र त्यागी जी मीडिया विभाग प्रमुख विनीत त्यागी जी और समस्त आचार्य और आचार्या उपस्थित रहे।