मोरना। ब्लाक मुख्यालय पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के विकास खंड क्षेत्र के गांव गांव से मिट्टी और चावल से भरे एकत्रित किए कलश को लेकर भारत माता व वीर बलिदानी अमर रहे के जयघोष के बीच कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद बाइक रैली के बीच अमृत कलश रथ में लेकर स्वयंसेवक जिला मुख्यालय के लिए रवाना किए गए।
ब्लाक मुख्यालय से भारत माता व वीर बलिदानी अमर रहे के जयघोष के बीच कलश यात्रा शुरू हुई। जिसमें ब्लाक प्रमुख अनिल राठी व नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल विकास खंड क्षेत्र के गांव गांव से मिट्टी और चावल से भरे एकत्रित किए कलश से लखनऊ जाने के लिए दो कलश लेकर चले। कलश हाथों में लेकर कस्बे में रैली निकाली गई। जिसके बाद दोनों कलश रथ में स्थापित किए गए, जिन्हें लेकर कई दर्जन युवाओं का काफिला स्कूटर बाइक पर तिरंगा लगाकर भारत माता व वीर बलिदानी अमर रहे के जयघोष के बीच जिला मुख्यालय के लिए रवाना किए गए। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत योगेश्वर दत्त त्यागी, सहायक विकास अधिकारी अंकुल शर्मा, राजेश कुमार, हारून आदि मौजूद रहे। उधर, कस्बा भोकरहेड़ी नगर पंचायत कार्यालय से भी भारत माता व वीर बलिदानी अमर रहे के जयघोष के बीच कलश लेकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।