भारत-चीन के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट, विदेश मंत्रियों की मीटिंग में बनी सहमति
ब्राज़ील में चल रहे G20 देशों की बैठक के दौरान सोमवार को विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाक़ात चीन के विदेशमंत्री Wang Yi से हुई। अक्टूबर में दोनों देशों द्वारा पूर्वी लद्दाख में तनाव को खत्म करने के फैसले के बाद यह पहली मुलाक़ात है। दोनों देशों ने फैसला किया है कि अगले साल कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके को दोनों देशों में कार्यक्रमों के ज़रिये मनाया जायेगा।
इस बैठक का ब्यौरा देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि चीन उम्मीद करता है कि दोनों देशों के बीच शेड्यूल्ड यात्री उड़ानों की जल्द से जल्द बहाली होगी। कोरोना काल के बाद से ही सीधी सेवा बंद है। साथ ही एक दूसरे के देश में पत्रकारों का आना जाना और ज्यादा करने और एक दूसरे के नागरिकों को ज्यादा वीजा देकर आपसी संपर्क को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी सहमति बनी।