मेरठ
Trending

भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत नवदीप संस्था ने ब्लॉक सभागार में किया ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यक्रम

वस्तु की गुणवत्ता जांचना जरूरी : सचिन वर्मा स्वर्णकार

हापुड़। जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत के द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक जागरूकता कार्यक्रम आज ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ। क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों तथा पंचायत सहायकों की सहभागिता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदीप संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो बाजार में वस्तु की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण भी करता है। उन्होंने आईएसआई मार्क, सोने के जेवरों पर होने वाले हॉल मार्क तथा सीआरएस मार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए आम जनता को सोने के जेवरों की खरीद में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए सोने पर हॉल मार्किंग के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया गया।

ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सोने के जेवरों पर एचयूआईडी हॉल मार्किंग के रूप में शुद्धता की पहचान हो सके तथा ज्वैलर्स भी बीआईएस के साथ अनिवार्य रूप से पंजीकृत होकर शुद्ध हॉल मार्किंग ज्वैलरी ही अपने ग्राहकों को बेचें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बीआईएस केयर एप्प की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह बाजार में वस्तु की गुणवत्ता जांचने में एक विशेषज्ञ के जैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने स्मार्टफोन में बीआईएस केयर एप डाउनलोड करना चाहिए।

इस दौरान सहायक विकास अधिकारी बिशन सक्सेना, योगेश कुमार, निकुंज त्यागी, ग्राम विकास अधिकारी सुशील खारी, रमेश चंद्र, जितेंद्र सिंह, सचिन ढाका, मनजीत सिंह करिश्मा कुमारी चौधरी, समेत क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?