भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत ने तीन सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन
तीन सूत्री मांगों को ज्ञापन में देखकर भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया ने जल्दी से जल्द निस्तारण न होने पर निश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है।
बुलंदशहर(दीपक पंडित)। सिकंदराबाद तहसील को गिरकर भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत ने तीन सूत्री मांगों का दिया। ज्ञापन एसडीएम रेनू द्वारा ए अविलंब समस्या का समाधान करने की दिया आश्वासन दरअसल मामला सिकंदराबाद तहसील मैं पटवारी द्वारा किसानों को आपस में लड़ा कर खूब जेब भरने का काम किया जा रहा है। वह निरंकुश होकर किसी के भी काम को करने की खुलेआम पैसे मांगते हैं जिस संदर्भ में ऐसे पटवारी को तत्काल तहसील परिसर से हटाया जाए सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के अंदर हाईवे पर फुटवियर विलेज बनाए जाएं। किसानों का आरोप है कि वहां प्रतिदिन हादसे में काफी लोगों का जान माल का नुकसान हो चुका है स्कूल के समय में बच्चों को रोड पर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तीसरी बिंदु में सिकंदराबाद से गुलावठी रोड को दोनों तरफ से मिटटी डलवा कर वह स्टेट लाइट लगाकर सुधार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। तीन सूत्री मांगों को ज्ञापन में देखकर भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया ने जल्दी से जल्द निस्तारण न होने पर निश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है। इसमें मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाटी आसिफ सैफी विकास तेवतिया कौशल अधना हाजी स्लो समेत सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।