भारतवर्ष के अंदर हो रहे वनों के कटान पर लगाया जाए रोक
सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा केंद्रीय वन राज्य मंत्री भारत सरकार के नाम उप जिला अधिकारी मामन को ज्ञापन सौंप कर बताया भारतवर्ष में बना रहे राजमार्गों के पास वर्षों का काटकर निर्माण एजेंसी कर रही है
मवाना (संवादाता आरके विश्वकर्मा)। सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा केंद्रीय वन राज्य मंत्री भारत सरकार के नाम उप जिला अधिकारी मामन को ज्ञापन सौंप कर बताया भारतवर्ष में बना रहे राजमार्गों के पास वर्षों का काटकर निर्माण एजेंसी कर रही है वृक्षों का कटान जिससे पर्यावरण को हो रहा है नुकसान।
सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव आरके विश्वकर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंप कर बताया कोविद-19 महामारी को देखते हुए वृक्षों का कटान मानव जीवन के लिए प्राण घातक साबित हो रहा है जिससे ठंडी हवा भी नहीं मिल पा रही। वृक्ष से मिलने वाली ऑक्सीजन भी जनता को नहीं मिल रही है आज पूरे भारतवर्ष के अंदर ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची थी। अगर वृक्षों का कथन न होता तो शायद कोविद-19 में यह महामारी नहीं मचाती सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट माननीय मंत्री जी से मांग करता है कि वर्षों का कटान बंद किया जाए। जहां वृक्ष काटे जा रहे हैं वहां पर बाढ़ नीम पीपल आदि जैसे वृक्ष लगाए जाएं जिससे सफर करने वाले राहगीरों को ऑक्सीजन भी प्राप्त हो और वृक्षों के नीचे खड़े होकर ठंड का भी एहसास महसूस कर सकें इस भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए वृक्ष एक ऐसा साधन है जिससे बगैर बिजली के हवा भी मिल सकती है और ऑक्सीजन भी मिल सकती है। इन वृक्षों की सहायता से मानव जीवन ऑक्सीजन प्राप्त कर रहा है कुछ स्वार्थी लोग धन के लालच मेंवनों को काटकर प्लान बनाते जा रहे हैं जो यह भविष्य के लिए खिलवाड़ है ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अमित उपाध्याय जिला अध्यक्ष महिला विंग मोहिनी सिंह जिला उपाध्यक्ष डॉ स्वाति सिंह प्रदेश संगठन मंत्री मानवेंद्र शर्मा गगनदीप पाल डॉक्टर नरेंद्र सेन मुकेश कामिल मुंशीलाल आदि।