भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज द्वारा एकता सम्मेलन में नव नियुक्त कार्यकारिणी को पगड़ी बाँधकर संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलायी गयी
बड़ौत। नगर स्थित टाऊन क्रश रैस्टोरेंट में आयोजित भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज द्वारा आयोजित एकता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए नव नियुक्त कार्यकारिणी को पगड़ी बाँधकर संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलायी गयी।
बिजरौल रोड़ बड़ौत स्थित टाऊन क्रश में भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज द्वारा आयोजित एकता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए संरक्षक के रूप में रामेश्वर दयाल व चरणसिंह स्वामी, अध्यक्ष मा० भोपाल स्वामी, उपाध्यक्ष के०पी० स्वामी, महासचिव जितेन्द्र कुमार बली, संगठन मंत्री बिजेन्द्र दीक्षित सहारनपुर, कोषाध्यक्ष सचिन स्वामी, विधिक सलाहकार रविकुमार एडवोकेट, सदस्य सोनू स्वामी, प्रदीप, सचिन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।
भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज की नव नियुक्त कार्यकारिणी को फूल-मालायें पहनाकर व पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया गया तथा समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय द्वारा नव नियुक्त कार्यकारिणी को समाज व संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलायी गयी।
एकता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी रविकुमार कुमार एडवोकेट ने कहा भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए वैष्णव समाज के उत्थान व युवाओं के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगा।
नवनियुक्त कार्यकारिणी के अध्यक्ष मा०भोपाल स्वामी ने कहा वैष्णव समाज द्वारा संगठन की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है, मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव के साथ निर्वाह करूँगा। समाज में युवाओं महिलाओं की भागीदारी निश्चित करते हुए मैं समाज को समर्पित रहूँगा।
ओमपाल स्वामी, सेवा राम स्वामी विपिन प्रधान, कुमारी रूद्राक्षी, रामनारायण आदि ने एकता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
भारतवर्षीय स्वामी,वैष्णव,बैरागी समाज के एकता सम्मेलन की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल स्वामी और संचालन रविकुमार एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर पर मुख्य रूप से सत्य प्रकाश, सुभाष, जितेन्द्र कुमार बली, सुधीर स्वामी, डॉक्टर भजनलाल, सोनू, अरूण प्रधान, नितिन, नीरज, कवरपाल आदि उपस्थित थे।