मेरठ
Trending

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का डिप्टी सीएम ने कराया नामांकन

बुलंदशहर। (दीपक पंडित ) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोला सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में किया नामांकन. बोले बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य देश की राजनीति में और प्रदेश की राजनीति में राहुल गांधी मायावती अखिलेश यादव के लिए अब कोई वैकेंसी नहीं है
इंडिया गठबंधन को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस का जो यह गठबंधन बेंगलुरु से ज़ो इंडी गठबंधन बना था, मुंबई आते आते वह गठबंधन टूट गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक फिल्म का गाना है एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा वही हाल इस गठबंधन का हुआ है.
आप नेता संजय सिंह को मिली जमानत के मुद्दे पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हालांकि वैसे मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना चाहते, लेकिन इतना ही कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में चुनावी रैली की थी उससे पहले बुलंदशहर में अपनी रैली में यही एलान था कि हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएंगे, गरीबी से मुक्त भारत बनाएंगे और देश की जो चार जातियां हैं, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं हैं उन्हें सशक्त करने का काम करेंगे और भारत को आत्मनिर्भर बनाकर खड़ा करेंगे, विकसित भारत 2047 तक बनकर खड़ा करेंगे इस गारंटी के साथ जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव के लिए देश की राजनीति में और उत्तरप्रदेश की राजनीति में कोई वैकेंसी नहीं है.
लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता और देश की जनता लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भारत को जो विश्व गुरु बनाने की आवाज है वह निश्चित ही बुलंदशहर से बुलंद होगी और उनके प्रत्याशी पूर्व की तुलना में इस बार और अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह की कर्मभूमि है और कल्याण सिंह का हमेशा भाजपा के साथ आशीर्वाद रहा है और आगे भी रहेगा.
भाजपा का लक्ष्य है सभी 80 सीटों पर NDA चुनाव जीत रहा है वहीं देश में चार सौ पार का लक्ष्य है, देश की जनता कामयाब बनाएगी. उन्होंने कहा कि 370 को हर बूथ पर इस बार बीजेपी को मिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता ने मन बना लिया है कांग्रेस, सपा, बसपा का सफाया करने का. विपक्ष घबराया हुआ है बौखलाया हुआ है और तिलमिलाया हुआ है. जनता के ऊपर सपा बसपा कांग्रेस का कोई असर नहीं है।
बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे जागरूकता मतदाता सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर फोटो भी खिंचवाई। नामांकन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, मंत्री संदीप सिंह, जिला प्रभारी बसंत त्यागी, जिला अध्यक्ष विकास चौहान, विधायक प्रदीप चौधरी,लोकसभा प्रभारी जयपाल सिंह व्यस्त, लोकसभा संयोजक देवेंद्र लोधी, लोकसभा सह संयोजक हिमांशु मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया, लोकसभा मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?