मेरठ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को हापुर रोड पर बिजली बंबा बाई पास के पास जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले ही चरण में पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया है भाजपा की फ़िल्म पहले ही शो में फ्लॉप हो गई है अब कोई इनकी घिसी पिटी कहानी नहीं सुनना चाहता, कोई इसके डायलॉग नहीं सुनता चाहता, ना कोई इन्हें वोट देना चाहता है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री इतने घबराए हुए हैं की मेरठ छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। पता चला है कि कई बार आ चुके हैं, अभी भी मेरठ नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि अगर हिसाब मांग लिया तो यूपी छोड़ना पड़ेगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले अब गारंटी लेकर आए हैं, यह गारंटी घंटी है। हमारे पास बाबा भीमराव अंबेडकर की गारंटी है। हमें उसे अपनाना है। भाजपा सरकार की गारंटी तो घंटी है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे और पूरी नौकरी देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हम आटा के साथ डाटा फ्री देंगे। भाजपा ने आज तक फ्री इलाज के लिए कोई अस्पताल नहीं बनाया, एंबुलेंस सुविधा खत्म कर दी, भाजपा वाले हमारी तरह लैपटॉप नहीं बांट पाए स्मार्टफोन दिए तो वह चला ही नहीं है। कहा कि इस फ्री राशन मैं पौष्टिकता नहीं है। सपा के घोषणापत्र में आटा, डाटा दोनों है। कहा भाजपा की नकारात्मक राजनीति को हमें खत्म करना है। अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर निशाना चाहते हुए कहा कि भाजपा वालों ने पुलिस का 100 नंबर भाजपा ने 112 करदिया तो पुलिसको भी लगा कि हमारा भी रेट बढ़ जाना चाहिए और पुलिस ने अपना रेट बढ़ा लिया।