भतीजे की परीक्षा देते धरा गया चाचा
बोर्ड परीक्षा में अपने भतीजे की जगह परीक्षा देते चाचा को निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया गया
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हो रही बोर्ड परीक्षा में अपने भतीजे की जगह परीक्षा देते चाचा को निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया गया। इस साल बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में सॉल्वर पकड़े जाने की अब तक की यह तीसरी घटना है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा देते एक चाचा को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि जिले में पटपड़ागंज स्थित प्रताप किसान आदर्श इंटर कॉलेज में छात्र नितिन शर्मा के स्थान पर आशीष शर्मा परीक्षा देते पाया गया। जांच में पता चला कि आशीष वास्तव में नितिन का चाना है। चेकिंग दल की ओर से इस सम्बंध में आंवला तहसील के अलीगंज थाने में नितिन तथा आशीष के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
चेकिंग के दौरान पाया गया कि चाचा अपने भतीजे के प्रवेश पत्र पर अपना फोटो चस्पा करके परीक्षा दे रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले जिले मे 30 मार्च को सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, मल्हपुर में इंटर के परीक्षार्थी आमिर हुसैन के स्थान पर मोहम्मद फैजान परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था।
इसी प्रकार 4 अप्रैल को श्रीराम बख्श गोमती इंटर कॉलेज खजुरिया सम्पत, भुता में हाईस्कूल के छात्र नदीम खान के स्थान पर बाबर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। बाबर एलएलबी का छात्र था। वास्ततविक परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर से परीक्षा दिलाने के मामले पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा में सख्ती से निगरानी करना शुरु कर दिया है।