भगवान श्री रामलीला कमेटी एवं ठेकेदार राजेश शर्मा ने एसपी देहात के सामने अपना पक्ष रखते हुए
मवाना मेरठ। भगवान श्री रामलीला कमेटी के द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी बॉर्डर पर लगने वाले 1 वर्षीय मेले का ठेके छोड़े जाने के लिए निवेदिताएं मांगी गई थी, जिसमें साथ ठेकेदारों ने मैं प्रार्थना पत्र प्रबंधक कमेटी को दिए पहले दिन निवेदिता के रूप में ठेकेदारों द्वारा रकम एक कागज पर लिखकर प्रबंधक कमेटी के लोगों को दी गई थी, लेकिन दूसरे दिन 7:00 बजे खोलने की प्रक्रिया की बात चल रही थी। राजेश शर्मा भी ठेका लेने के लिए अपनी निवेदिता दे रहे थे तभी प्रबंधक कमेटी के द्वारा और ठेकेदारों के बीच कुछ बात हुई। जिसमें वहां पर कहा सुनी हो गई कहां सनी होने के उपरांत गाली गलौज मारपीट तक आ गई लेकिन प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी ने मवाना थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट में बदतमीजी की है रात में ही उन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया ठेकेदारों को इसकी सूचना लगी तो वह भी अपना प्रार्थना पत्र लेकर थाना प्रभारी से मिले और थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग चार दिन बीत जाने के बाद भी जब ठेकेदार की तरफ से मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो आज अखिल कुमार कौशिक के नेतृत्व में एसपी देहात से मिले रामलीला कमेटी के लोग और बताया ठेकेदार जो ठेका लेने के लिए गए थे। वह रामलीला एवं शिव बारात में गड़बड़ी कर सकते हैं वही ठेकेदार राजेश शर्मा एसपी देहात से प्रार्थना पत्र लेकर मिले और कहां हम सब हिंदू समाज के लोग हैं। संघ में भी हम पर दायित्व रहा है हम अपने समाज अपने धर्म के प्रति कोई धर्म का काम नहीं करेंगे अगर उन लोगों की तहरीर चढ़ी है तो हमारी भी तहरीर चढ़ाई जाए और हमें भी न्याय मिलना चाहिए एसपी देहात में पूछा आप कल शिव बारात में कुछ गड़बड़ी तो नहीं करोगे राजेश शर्मा ने तुरंत ही कहा साहब हम क्यों करेंगे हमारे हिंदू धर्म का मामला है। तहसील समाधान दिवस में पहुंचे दोनों पक्ष दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखकर अपनी अपनी बात बताइए।