भगवान आदिनाथ का पहले आहार महोत्सव का हुआ आयोजन राहगीरों को किया रस का वितरण
सैक्टर 4 स्थित जैन समाज के भगवान आदिनाथ जिनालय में भगवान आदिनाथ का पहला आहार महोत्सव का आयोजन संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया
गुडग़ांव। सैक्टर 4 स्थित जैन समाज के भगवान आदिनाथ जिनालय में भगवान आदिनाथ का पहला आहार महोत्सव का आयोजन संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज से जुड़े सदस्य व क्षेत्र की निगम पार्षद सीमा पाहूजा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। आदिनाथ जिनालय के महामंत्री उत्तमचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने विधिवत रुप से आदिनाथ की पूजा-अर्चना की और रस वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए रस का सेवन भी कराया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में तरल पदार्थ का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। भीषण गर्मी में पेयजल व तरल पदार्थ मिल जाएं तो गर्मी से मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने समाज से जुड़े लोगों से आग्रह किया कि वे भी अपने स्तर पर जल व रस वितरण कार्यक्रम का गर्मी के दौरान आयोजन करें, ताकि आम लोगों को भी गर्मी से राहत मिल सके।