भकियू (टिकैत) के मुख्य जिला कार्यालय पर किसानों की समस्याओं पर गहनता के साथ हुई चर्चा और 9 अगस्त को धूमधाम से निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
प्रयागराज में किसानों के मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति को खंडित करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई।
हापुड़। जनपद जिला कार्यकारणी के निर्णयनुसार बृहस्पतिवार को फ्री गंज रोड कचहरी के सामने स्थित भाकियू के मुख्य जिला कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह ने की और संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर 9 अगस्त को समस्त प्रदेश के कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए ट्रैक्टर मार्च धूमधाम से निकालने का आह्वान किया गया। जिसको लेकर जनपद हापुड़ में भी ट्रैक्टर मार्च की तैयारी जोर शोर के साथ कि जाएगी जिसमें हजारों ट्रैक्टर मौजूद रहेंगे इसके साथ ही आगामी सिंभावली में होने वाली मासिक पंचायत महाशिवरात्रि कांवण यात्रा के मद्देनजर 1 अगस्त की जगह 4 अगस्त की जाएगी।इस दौरान जिला संरक्षण पीके वर्मा ने कहा कि हापुड़ तहसील क्षेत्र में होने वाली रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज ने हो पा रहे है तहसील अधिकारियों को जल्द दाखिल खारिज शुरू कर दिया जाये वर्ना भाकियू आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर किसानों की खतौनियों में त्रुटियां चल रही है जिनको जल्द ही ठीक किया जाए ताकि किसान परेशान होने से बच जाए।
मुख्य जिला कार्यालय पर होने वाली मासिक बैठक में महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, रोशनी सैफी, जिला महा सचिव कैप्टन राजेश चौधरी, ग्राम अध्यक्ष श्याम शर्मा, साहिर फारूकी, ग्राम अध्यक्ष जुल्फेकार अली, जिला कार्यकारणी फैजान अब्बासी, जिला मीडिया प्रभारी अमज़द खान, मंडल संगठन मंत्री महिपाल उर्फ गुजराल
हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,ग्राम अध्यक्ष सुनील टाइगर, धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर गुर्जर, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, अर्जुन चौधरी, डॉक्टर रिजवान चौधरी, हापुड़ तहसील संयोजक विनोद शर्मा, सिंभावली ब्लॉक उपाध्यक्ष नोशाद अल्वी समेत ग्राम, ब्लॉक व तहसील और जनपद समेत महारथी मौजूद रहे।