नकुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मोहद्दीनपुर, नकुड़ के एक्ट्स अकादमी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मुकेश चैधरी व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। विधायक मुकेश चैधरी ने नकुड़ क्षेत्र की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए बेसिक शिक्षा के कर्मठ अध्यापकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आह्वान किया कि वे अपने कर्मपथ पर हमेशा आगे बढ़ते रहें।
जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार ने विधायक मुकेश चैधरी को ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बेसिक शिक्षा के छात्रों के संबंध में अवगत कराया कि ये सभी बच्चे केवल अध्यापक के प्रोत्साहन से ही यहां पर आए हैं। जबकि हमारे विभाग में खेल के लिए बजट का आवंटन बहुत कम है। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सेठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज तंवर, देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा सुभाष चैधरी, नगर अध्यक्ष भाजपा राकेश वर्मा, मनोज चैधरी, राकेश चेयरमैन, सलामत खान, विजय चैधरी, अनिल कुमार,पंकज सिरोही, भूपेंद्र नरूला, कमलकांत, प्रतिभा चैधरी, दीपिका वर्मा, दीपक राठी, बृजेश कुमार, चंद्र प्रकाश, पारुल वालिया, बसंत चैधरी, भूपेश चैधरी, राजेश शर्मा व दीपक फुटेला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिदत्त शर्मा, श्रीपाल व विनोद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।