बैगा जाति के सैकड़ो लोगों ने धरना स्थल पर धरना देकर बीन बजा कर परेशानी प्रकट की
लेखपाल प्रीतम सिंह पर लगाया प्रस्तावित करने का आरोप
मवाना, मेरठ। (आरके विश्वकर्मा), सुनील नाथपुत्र हर स्वरूप चितवन शेरपुर ने तहसीलदार कार्यालय के समीप धरना दिया पत्र के माध्यम से डीएम कार्यालय पर दिनांक 23 दिसंबर सन 2023 को एक मीटिंग हुई जिसमें बैगा समाज के सभी लोग एकत्रित हुए एडीएम ही ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि आपको शासनादेशों का पालन करते हुए बेगस समाज के जाति प्रमाण पत्र पूर्व की भांति जारी किए जाएं तथा इन लोगों से इनके निम्न दस्तावेजों को प्राप्त करते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की दस्तावेज पुराने रजिस्टर की नकल टच पिता या पूर्वजों के जाति प्रमाण पत्र शपथ पत्र प्रार्थी सुनील नाथ ने अपने चार बच्चों का आवेदन 24 दिसंबर 2023 में ऑनलाइन किया जिसकी का आवेदन संख्या नितिन नाथ साक्षी कपिलनाथ आवेदन संख्या सोनाक्षी ग्राम चितवन शेरपुर तहसील मवाना जिला मेरठ में साक्ष के ऑफलाइन भी तहसीलदार मवाना को दिए गए तथा बैगा जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु कार्यालय अपर जिला अधिकारी मेरठ के पत्रांक संख्या 705 रिटर्न में भी आवेदन जारी किए गए हैं बैगा जाति के खाने को लोगों ने तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए अपनी जाति का जाति जप प्रमाण पत्र जारी हो के नारे लगाए सोनाक्षी कक्षा 6 कपिलनाथ कक्षा 9 मीनाक्षी बेड साक्षी कक्षा 8 तरुण कक्षा 9 रोहित कुमार विनोद नाथ नितिन नाथ राहुल नाथ सुनील नाथ मदन नाथ मुकेश नाथ नवरंग नाथ हर स्वरूप नाथ आदि सैकड़ो लोग इकट्ठा हुए।
असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विज्ञापन दिया गया था सूत्री ज्ञापन मंत्री जी के माध्यम से दिया गया,
बैगा जाति के व्यक्ति ने और की तहसील मवाना के 8 ग्राम सभा में रह रहे बैगा जाति के बच्चों का भविष्य अंदर में लटका हुआ है लेखपाल द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है बैग आ जाती के बच्चों का भविष्य अंधकार में पढ़ा हुआ है लेखपाल द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा गांव के बैग आ जाती के लोगों को प्लान और मजबूर होकर आत्महत्या कर ले अथवा यह सम्मान तहसील से कभी कहीं और चले जाएं जब तक बैगा जाति के समाज के लोगों का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
अपर जिला प्रशासन मेरठ के द्वारा तहसीलदार मवाना पीतम सिंह क्षेत्रीय लेखपाल तहसीलदार मवाना जनपद मेरठ द्वारा बेग अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र ने बनाने तथा बार-बार प्रदानित करने के विरुद्ध फिर का आदेश देने के बैगा समाज के प्रार्थी गणों ने चितवन शेरपुर समसपुर परीक्षितगढ़ तहसीलदार मवाना जिला मेरठ जिलाधिकारी महोदय मेरठ को जनता दर्शन के दौरान दिए गए प्रार्थना पत्र में संदर्भ ग्रहण करने का निवेदन किया था प्रार्थी गणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया थालेखपाल से किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी जिसे गुस्से में आकर लेखपाल यूनियन ने बैगा जाति पर रिपोर्ट ने लिखने की कसम खा ली इससे बैगा समाज के बच्चों का भविष्य खराब कर देने की कसम खाई थी इसी आधार पर उप जिलाधिकारी मवाना को गलत रिपोर्ट दी थी कि इसमें इनका बैगा जाति का प्रमाण पत्र नहीं बन सके यह बदले की भावना से रिपोर्ट नहीं लग रहे लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन आज तक भी देखा जाति के समाज के बच्चों का करने के लिए जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी लेकिन जाती मनोज पाल पत्र नहीं बनने से बच्चों का बाध्य धर्म लटक गया इससे क्रोधित होकर बेगा जाती के समाज के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना तहसील मुख्यालय पर शुरू कर दिया धरने पर पहुंचे सुनील नाथ रोहित कुमार रज्जू नाथ प्रमोद नाथ अरुण विकास अजय कुमार नवरंग नाथ रानी देवी बबल नाथ सोहित कुमार सतीश नाथ पिंटू नाथ विपिन कुमार तेजवीर मुकद्दर नाथ राहुल नाथ मदन नाथ दर नाथ दिसंबर नाथ हैप्पी नाथ आदि अनेकों नाथ समाज के लोग उपस्थित रहे।