बेजुबान पशुओं की सेवा ही सच्ची सेवाःडीएम
चुनाव की व्यस्तता में फुर्सत मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया गौवंश का दुलार
सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र निर्वाचन संबंधी कार्यों से फुर्सत मिलते ही अपने आवास पर गोवंश का दुलार करने पहुंचे। आवास पर बनी गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला में हरे चारे, भूसे, पानी, शेड आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सभी व्यवस्थाएंे संतोषजनक मिली।
जिलाधिकारी का गायों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। जिलाधिकारी जनपद में स्थित गौशालाओ में जाते रहते हैं। गायों को हरे चारे की कमी न हो इसके लिए उन्होंने नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ावा दिया। उनके नेपियर घास के अभिनव प्रयास को प्रदेश भर में अपनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने नेपियर घास के उत्पादन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह निरन्तर हरा चारा प्रबंधन की दिशा में अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस घास को लगाने की विधि भी बहुत सरल है और यह लगभग 70 से 80 दिन में तैयार हो जाती है। यह पशुओं के लिए पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होता है।
उन्होंने कृषकों का आह्वान किया कि नेपियर घास की अधिक से अधिक बुवाई की जाए। नेपियर घास की बुवाई कर जनपद की विभिन्न गौशालाओं में वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। नेपियर घास से पशुओं में दूध की उत्पादकता बढ़ती है।