crime
Trending

बुलेट मोटरसायकिल से गांजा की तस्करी करते हुए यूपी के दो युवक गिरफ्तार

शनिवार 17 सितम्बर की रात्रि को थाना तपकरा को सूचना मिली कि काले रंग की रॉयल इनफील्ड में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा राज्य की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही के लिए की गई।

जशपुरनगर। शनिवार रात को जशपुर जिले के तपकरा पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा की तस्करी करते पकड़े गए दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर के रहने वाले हैं। तपकरा पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।

बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल भी जप्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है। दोनो आरोपी गांजा को ओडिशा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे, आरोपियो के विरुद्ध थाना तपकरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 17 सितम्बर की रात्रि को मुखबिर से थाना तपकरा को सूचना मिली कि तपकरा के रास्ते काले रंग की मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा राज्य की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा पुलिस टीम के द्वारा मेन रोड में रेड कार्यवाही के लिए नाकाबंदी की गई। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चौहान, सहायक उपनिरीक्षक हेमपाल सिंह, आरक्षक संतु राम, राजेन्द्र रात्रे, अनिल पैंकरा, शैलेंद्र मिंज, प्रवीण टोप्पो एवं सीएएफ बल की सराहनीय भूमिका रही।

बैग में रखा था 21 किलो 55 ग्राम गांजा
पुलिस की नाकेबंदी के दौरान दो युवक एक सोल्ड बुलेट मोटरसाइकिल में तेज़ गति से आए, पुलिस द्वारा उन्हें रोककर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन में रखे बैग की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त कर तस्करी करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी का पाए जाने पर आरोपियों सर्जन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरी लालगंज जिला मिर्जापुर और शिशु सिंह उम्र 23 वर्ष सा. गौरा जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?