मेरठ
Trending

बुनकर समाज के लोगों ने सरधना में किया धरना प्रदर्शन 

 सरधना विधायक अतुल प्रधान पहुंचे धरना स्थल 

सरधना (मेरठ)। बुनकर समाज सोसायटी नवाबगढी,सरधना के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर बुनकरों द्धारा सरधना तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ अटल बिहारी बाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के सम्बन्ध में सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में मुख्य मंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम व एसडीओ को सौंपा जिसमे सभी समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
बुद्धवार को बुनकर समाज के सैकड़ों लोग सरधना तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बुनकर समाज के लोगों ने सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचे उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर, व एसडीओ योगेंद्र कुमार से वार्ता की और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग के साथ मुख्य मंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन दोनों अधिकारीयों को सौंपा। अध्यक्षता हाजी खालिद अंसारी व संचालन शाहवेज अंसारी ने किया। इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष अशरफ राणा, सभासद शाहिद मालिक,बुनकर समाज सोसायटी अध्यक्ष कामिल अंसारी,सभासद खालिद अंसारी, सभासद फरमान अंसारी, पूर्व सभासद शाकिर अंसारी, अफजाल मालिक, इस्लाम अंसारी, युसूफ अंसारी, सलीम अंसारी, आफताब अंसारी, इरफ़ान अंसारी, अज्जू मालिक, आदि ने विचार व्यक्त किए।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2006 मे ऊर्जा अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-1969/24-पी-3-2006 दिनांक- 14.06.2006 द्वारा पावरलूम बुनकरो को फ्लैट रेट विद्युत आपूर्ति करायी जाने की योजना शुरू की गयी एवं निम्नलिखित प्राविधान किये गये थे। जिसमे
1. 60 तक की रीड स्पेस (कंधी) के लूम के लिए रू 65.00 प्रति लूम पावरलूम बुनकर से लिया जाना तय किया गया था । जिसमे लूम का विद्युत भार 0.5 अवश० है। 2. 60 से अधिक रीड स्पेस के लूमो के लिए रू0 130.00 प्रतिमाह लिया जायेगा। यह माना जायेगा कि लूम का विद्युत भार 1 अ०श० है।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 60 तक की रीड स्पेस के लूम के लिये रू0 37.50 प्रति लूम एवं 60 से ऊपर रू0 75 / अ०श० / माह लिया जायेगा । अतिरिक्त मशीनो पर शहरी क्षेत्र में रू0 130/ अ०श० / माह की दर से एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू० 75 / अवश० / माह की दर चार्ज किया जायेगा। नया शासनादेश दिनॉक – 04.12.2019 द्वारा नई योजना लागू की गयी, 1:- 5 किलोवाट तक के नगरीय विद्युत कनैक्शन धारक बनुकरो के 0.5 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60 रीड स्पेस तक के) पर 400/- प्रति माह प्रति पावरलूम लिया जायेगा ।
2:- 5 किलोवाट तक नगरीय विद्युत कनैक्शन धारक बनुकरो के 1 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60 रीड से अधिक) पर 800/- प्रति माह प्रति पावर लूम लिया जायेगा।  5 किलोवाट तक ग्रामीण विद्युत कनैक्शन धारक बुनकरो के 0.5 हार्सपावर से चलने वाले पावरलूम (60 रीड से अधिक) रू0 300/- प्रति माह प्रति पावरलूम लिया जोयगा । 5 किलोवाट तक ग्रामीण विद्युत कनैक्शन धारक बनुकरो के 1 हार्स पावर से चलने वाले पावरलूम (60 रीड से अधिक) पर 600/- प्रति माह प्रति पावर लूम लिया जायेगा । ज्ञापन में बताया गया कि बुनकर समाज को नया फ्लैट रेट देने में अत्यधिक कठिनायों का सामना करना पड रहा है। जबकि पुराना फ्लैट रेट सही एवं सुलभ था। उक्त समस्या को दृष्टिगत करते हुए सम्बन्धित उच्चाधिकारियो से समस्या का निस्तारण कराने की मांग की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?