राज्य
Trending

बीजेपी ने राज्य की बीसी ए कैटेगरी सहित समस्त जनता के साथ किया खिलवाड़- रानी कम्बोज

सीएम का चेहरा बदलने से मोदी के नाम पर वोट मांगने से बीजेपी को कुछ नहीं होने वाला: दिनेश मैहता

 

करनाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा घोषित सूची में हरियाणा में पिछडी़ जाति ए कैटेगरी के साथ लोकसभा चुनाव में टिकटें न देकर खिलवाड़ किया गया है ।इतना ही नहीं, बीजेपी ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर समस्त जनता को भ्रमित करने का भी काम किया है। यह कहना है करनाल की कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री रानी कम्बोज का। वे अपनी टीम के साथ करनाल में घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थी।

अभियान के तहत उनके साथ अंशुल लाठर, अमनदीप, दलबीरसिंह, रामधारी, मुकल वर्मा भी मौजूद रहे। करनाल नगर निगम वार्ड नम्बर 11 से एमसी प्रत्याशी रही रानी कम्बोज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दिन-प्रतिदिन लोगों की आस्था बढ़ रही है और लोकसभा चुनाव में बीसी ए समेत समस्त वर्गों की जनता हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन को सभी 10 सीटें एवं विस करनाल उपचुनाव जिताएगी। उन्होंनें कहा कि चुनाव बिगुल बजने से पहले सीएम मनोहरलाल खट्टर का बदला जाना व करनाल लोस से एमपी का टिकट थमाना और नये सिरे से नायब सिंह सैनी को हरियाणा का सीएम बनाना इस बात का संकेत है कि बीजेपी सरकार ने पिछले लगभग साढे़ नौ सालों में जनता,युवाओं,महिलाओ,पिछडे़ वर्गों एवं एससी वर्गो भी को बरगलाने का काम किया है।

बीजेपी का जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। इस दौरान बीजेपी ने जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया इसीलिए सीएम का चेहरा बदला गया है ताकि बीसी वर्ग को लुभाया जा सके लेकिन बीसी वर्ग विशेषकर पिछडा़ वर्ग ए कैटेगरी के लोग अब जागरूक हो चुके हैं और वोट की चोट के माध्यम से विधानसभा उपचुनाव सहित करनाल लोकसभा में भी बीजेपी उम्मीदवारों को हराएंगे। उन्होंनें कहा कि सीएम नायबसिंह सैनी के बयान के अनुसार वे पूर्व सीएम खट्टर के नक्शे कदम पर चलेगें तो फिर सीएम बदलने की क्या जरूरत थी। मतलब साफ है बीजेपी ने करनाल विस उपचुनाव करवाकर जनता पर बेवजह आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। उन्होंनें कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी का करनाल की जनता से कोई लेना-देना नहीं है।

नायब सैनी समेत खुद मनोहरलाल खट्टर भी मोदी के नाम पर वोट मांगते नजर आते हैं वो भी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में वोट की अपील करते हैं। लेकिन अब की बार कुछ हासिल होने वाला नहीं है। झूठे जंजालों,जुमलेबाजी को जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है और अब की बार पिछडा़ वर्ग ए समेत समस्त वर्गों के लोग बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंनें कहा कि बीजेपी मोदी के नाम पर वोट लेने के लिए जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंनें विश्वास के साथ कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है और सरकार आने पर महिलाओं समेत हर वर्ग के हितों की पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंनें कहा कि बीजेपी आदर्श आचार संहिता के बावजूद सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर जनता को भ्रमित व लुभावने का काम कर रही है और कांग्रेस गठबंधन नेताओं को परेशान करती हुई दिख रही है लेकिन जनता इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को आइना दिखाने का काम करेगी और कांग्रेस को जिताएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?