बीजेपी नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, खुद के ऊपर उड़ेल लिया बोतल में भरा डीजल

एमपी के अशोकनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद की मांग करते हुए बीेजेपी मंडल अध्यक्ष ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद किसानों और अन्य लोगों ने मंडल अध्यक्ष को समझाकर किसी तरह रोका। नई सराय में खाद वितरण के दौरान यह घटना घटी। आत्मदाह की कोशिश से वहां मौजूद कर्मचारियों की तो सांसें फूल गईं। बाद में एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण कराया गया। यहां चार गांवों के हजारों किसानों के लिए सिर्फ 500 बोरी डीएपी पहुंचा था जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई।
इसी बीच सूचना मिली कि सिर्फ सहकारी समिति के नियमित किसानों को ही खाद दिया जाएगा। इस पर किसानों ने हंगामा कर दिया। समिति प्रबंधक भी अपना रिकॉर्ड लेकर ग्राम पंचायत में आकर खाद वितरण की तैयारी में लग गए। इससे किसान भी ग्राम पंचायत भवन पहुंचे और हंगामा कर दिया।

ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्रसिंह भी हाथ में डीजल से भरी बोतल लेकर पहुंचे और डीजल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। यह नजारा देख मौके पर मौजूद किसान और अधिकारियों की सांसें फूल गई। पुलिस स्टाफ और अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

एसडीएम इसरार खान ने बताया कि सबसे पहले सोसाइटी के ड्यू किसानों को खाद दिया जा रहा है। ओवरड्यू किसान यदि पूर्व की बकाया राशि जमा करते हैं तो इसके बाद उन्हें भी खाद दिया जाएगा। ऐसे किसानों को खाद नहीं दिया जाएगा तो समिति के सदस्य ही नहीं है। एसडीएम ने कहा कि खाद का वितरण नियम अनुसार ही किया जा रहा है।