बिना लाइसेंस के उर्वरक और कीटनाशक की बिक्री कर रहे दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
तारापुर खादर क्षेत्र में चल रही बिना लाइसेंस के उर्वरक और कीटनाशक की दुकान पर कृषि अधिकारी ने छापामारी कर कीटनाशक दवाइयां एवं खाद बरामद किया और विक्रेता के खिलाफ थाना हस्तिनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हस्तिनापुर(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। तारापुर खादर क्षेत्र में चल रही बिना लाइसेंस के उर्वरक और कीटनाशक की दुकान पर कृषि अधिकारी ने छापामारी कर कीटनाशक दवाइयां एवं खाद बरामद किया और विक्रेता के खिलाफ थाना हस्तिनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताते चलें तारापुर गांव में बिना लाइसेंस के उर्वरक और कीटनाशक दवाइयां की बिक्री की जा रही थी जहां पर किसानों को है अप्रमाणित दवाइयां की बिक्री कर किसानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था जिसके कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था जिसे लेकर तारापुर के एक युवक ने किसान दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कृषि अधिकारी को टीम गठित कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा पिछले माह से ही टीम बनाकर छापेमारी कराई जा रही है. इसी छापेमारी में संयुक्त टीम जिसमें एसडीएम मवाना श्री अंकित कुमार,जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री अमरपाल एवं जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह शामिल थे उपरोक्त टीम के द्वारा थाना हस्तिनापुर के ग्राम तारापुर में अवैध रूप से बिना लाइसेंस की चल रही उर्वरक एवं कीटनाशक की सील की गई।
दुकान में रखे उर्वरक एवं कीटनाशक को थाना हस्तिनापुर में पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया तथा दुकानदार श्री मयंक पुत्र श्री राकेश ग्राम तारापुर थाना हस्तिनापुर के विरुद्ध FIR आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कराई गई. दुकानदार के पास यूरिया के 144 बैग ,सिंगल सुपर फासफेट के 09 बैग फेरस सल्फेट के 44 बैग, माइक्रो नुट्रियंट के 04 बैग के अलावा भारी मात्रा में पेस्टीसाइड पाया गया.सभी उर्वरक और पेस्टिसाइड के नमूने लिए गए, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।
कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी जो बिना लाइसेंस के दुकान चला रहे दुकानदारों को उर्वरक और कीटनाशक की सप्लाई करते हैं यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा।