बालैनी क्षेत्र में गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के चलते, हाइवे जगह-जगह से टूट गया है
बालैनी। बालैनी क्षेत्र में गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रकों और ट्रेक्टरों के चलते हाइवे जगह जगह से टूट गया है। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों के चलते बालैनी स्टैंड पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
किनोनी मिल चलने के बाद से बालैनी गाँव से होकर सैकड़ो ट्रक और ट्रेक्टर ट्रॉली ओवरलोड गन्ना भरकर मिल में जाते है। ओवरलोड वाहनों के चलते हाइवे जगह जगह से टूर रहा है और टोलकम्रियो को भी इन वाहनों के चलते इन्हें वहां से निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और ओवरलोड वाहनों के चलते बालैनी स्टैंड के दुकानदारों को हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है क्योंकि पहले भी कई बार गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट चुके है जिसके चलते पहले भी कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। और अब कोहरा बढ़ने के बाद से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। दुकानदार बिन्नू, कादिर, गोलू कुमार, विक्रांत आदि ने ओवरलोड ट्रकों को रुकवाने की मांग की है