बालैनी क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव निवासी खिलाड़ी नीतीश कुमार के एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने के बाद से क्षेत्र में खुशी की माहौल है
बालैनी। बालैनी क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव निवासी खिलाड़ी नीतीश कुमार के एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने के बाद से क्षेत्र में खुशी की माहौल है। रविवार को खिलाड़ी के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसानों का 14 दिन से अधिक तक पेमेंट रोकने वाली मिले पेमेंट पर ब्याज दे।
क्षेत्र के मवीखुर्द गाँव निवासी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात नीतीश कुमार ने चीन में हुए 19 वे एशियन गेम्स में रोइंग स्पर्धा में टीम के साथ मिलकर रजत पदक जीता था। खिलाड़ी के रजत पदक जीतने के बाद वापस घर आने पर क्षेत्र में उसका लगातार स्वागत किया जा रहा है। रविवार को मवीखुर्द गाँव के भूमिया मंदिर पर उज्ज्वल खाप द्वारा खिलाड़ी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी और अन्य अथितियों ने खिलाड़ी का सम्मान किया। इस दौरान बोलते हुए सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसानो का हक मारा जा रहा है कुछ विशेष लोगो का 15 लाख करोड़ रुपये माफ किया गया जबकि किसान कर्ज के चलते आत्महत्या कर रहे है। कहा कि एमएसपी पर कमेटी बनाने के नाम पर सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। कहा कि शुगर मिलो पर किसानों का 6 हजार करोड़ रुपये बकाया है जिसका ब्याज अगर जोड़ दिया जाए तो यह हजारो करोड़ रुपये और बढ़ जाएगा। किसानो की मांगों को लेकर जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी नाहर सिंह और संचालन रालोद राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल ने क़िया इस दौरान रालोद खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरपाल सिंह, पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, डॉ जगपाल तेवतिया, जगराज सिंह, देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह, कैप्टन विनोद, ब्रजपाल शास्त्री, आशिफ चौधरी, राहुल धामा, धर्मपाल सिंह आर्य, कृष्णपाल प्रधान, रविन्द्र उज्ज्वल, लक्की चौधरी आदि मौजूद रहे