बालिका वर्ग में ओवरआल चैंपियनशिप ए एस इंटर कॉलेज मवाना को प्राप्त हुई
बालक एवं बालिका वर्ग में सबसे अधिक चैंपियनशिप बुलंदशहर ने प्राप्त की परंतु बुलंदशहर दूसरे नंबर पर रहा
मवाना, मेरठl ए एस इंटर कॉलेज मवाना में 67 वीं तीन दिवसीय मंडलीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता में समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के सदस्य श्री चंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, पूर्व प्रबंधक अनुराग दुबलिश ,उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव रहे सर्वप्रथम विधान परिषद के सदस्य श्री चंद शर्मा का, संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल , जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार , प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ,विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह एवं पूर्व प्रबंधक अनुराग दुबलिश, क्रीड़ा सचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बुके भेंट कर स्वागत किया छात्राओं ने तिलक एवं पुष्प वर्षा की उसके उपरांत मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह पूर्व प्रबंधक अनुराग दुबलिश , संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल ने अंग वस्त्र, माला, प्रतीक चिन्ह, बुके देकर स्वागत एवं सम्मान किया गयाl
मुख्य अतिथि श्री चंद शर्मा ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देखकर सम्मानित किया श्रीचन्द्र शर्मा ने बताया की आप मेरठ मंडल के छह जनपदों से अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं सच्ची खेल भावना खिलाड़ी के व्यक्तित्व का एक प्रदर्शन है जो खिलाड़ी सच्ची भावना से खेलता है वह हमेशा ऊंचाइयों को छूता है इस कारण हर को गले लगाने वाला भी मेडल पाने वाले से काम नहीं होता जिन खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त करें हैं वह प्रदेश में अपना नाम रोशन करें और लगन और निष्ठा के साथ कार्य करें या आपकी एक शुरुआत है अभी आपको नए भारत का निर्माण करना हैl इस कारण आज कहावत बदल चुकी है खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब यह आपके नए भविष्य को प्रदर्शित करती है आपको अपने अंदर प्रतिभा को ढूंढने समझने की आवश्यकता है सीनियर बालक वर्ग में चैंपियनशिप जनपद मेरठ तथा दूसरे स्थान पर बुलंदशहर को प्राप्त हुई जूनियर बालक पार्क में प्रथम चैंपियनशिप बुलंदशहर तथा दूसरे स्थान पर मेरठ को प्राप्त हुई सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम चैंपियनशिप बुलंदशहर व दूसरी बागपत को प्राप्त हुई सीनियर बालिका वर्ग में चैंपियनशिप मेरठ को प्रथम तथा दूसरे स्थान पर बुलंदशहर को प्राप्त हुई जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियन मेरठ को तथा दूसरे स्थान पर बुलंदशहर को प्राप्त हुई सब जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियनशिप गौतम बुद्ध नगर को तथा दूसरे स्थान पर बुलंदशहर को प्राप्त हुई बालिका वर्ग में मेरठ का दबदबा रहा तथा दूसरे स्थान पर बुलंदशहर में अपना कब्जा बनाए रखा बुलंदशहर को दो प्रथम चैंपियनशिप विचार द्वितीय चैंपियनशिप प्राप्त हुई खेल की ओवरऑल चैंपियनशिप जनपद मेरठ के ए एस इंटर कॉलेज मवाना को प्राप्त हुई तथा उन्हें कार्यक्रम का संचालन निपेंद्र कुमार भटनागर ने किया l