Hapur
बारिश के पानी ने खोली ग्राम रसूलपुर की पोल
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है। अगर यहां पर कोई जल निकाल ही सुविधा नहीं की गई तो डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां अपने पैर पसारेगी और लोग इन बीमारियों की चपेट मे आने लगेंगे।
हापुड़। जनपद के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में 1,2 घंटे की बारिश ने ही सारे विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दि देखा जाए तो झोड़ का पानी गलियों में लोगों के मकान में घुस गया है। ये रसूलपुर बहलोलपुर गांव के कार्य हैं बच्चे बूढ़े लोगो को इन कठिनाओ का सामना करना पड़ा रहा है अभी तो कुछ भी बारिश नही हुई। अगर बरसात लगा तार हुई तो लोगो को अपने घर में ही रहना पड़ेगा आखिर क्यों नही कराया गया। यहां पर कोई कार्य ऐसे में कहा पर खाना बनाए और कहा पर खाए और कहा सोए क्या ये ही कार्य होगे। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है। अगर यहां पर कोई जल निकाल ही सुविधा नहीं की गई तो डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां अपने पैर पसारेगी और लोग इन बीमारियों की चपेट मे आने लगेंगे।