बारात लेकर पहुँचे अनिल राणा को आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने भेंट किया पौधा
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा बदलता हुआ मौसम व असंतुलित होता पर्यावरण हम मनुष्यों की अनावश्यक महत्वाकांक्षा व लापरवाही का परिणाम है। यदि हमने अपनी महत्वाकांक्षा पर अंकुश नहीं लगाया तो परिणाम बड़े घातक होंगे।
छपरौली। नगर स्थित रोबिन फार्म हाउस में संपन्न होने वाले विवाह उत्सव से पूर्व सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक युवराज सुर्या उपाध्याय, व समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने “विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान” के तहत बारात लेकर पहुँचे अनिल राणा सुपुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी बावली (बागपत) को पौधा भेट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा बदलता हुआ मौसम व असंतुलित होता पर्यावरण हम मनुष्यों की अनावश्यक महत्वाकांक्षा व लापरवाही का परिणाम है। यदि हमने अपनी महत्वाकांक्षा पर अंकुश नहीं लगाया तो परिणाम बड़े घातक होंगे।
इस अवसर पर राजबाला, पुष्पा, कमलेश देवी, सरिता, मंजू , वेदपाल, ब्रह्मपाल, प्रधान रविन्द्र कुर्डी, आयुष अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, कमल बंसल, सतबीर सिंह चौहान, प्रेमचन्द, प्रमोद, अजीत, सुरजीत, राधेश्याम, अमित, लोकेश, आकाश युवराज सुर्या उपाध्याय, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।